पिछले महीने हीरो ने बेचे सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन, देखें बाकी कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट्स
फरवरी में कारों के अलावा दोपहिया वाहनों की भी खूब बिक्री हुई है। हीरो मोटोकॉर्प से लेकर सुजुकी तक, कई ऑटो कंपनियों ने अपनी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी इजाफा दर्ज किया है। वहीं, कुछ दोपहिया वाहन निर्माताओं ने जनवरी से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में की है। बता दें कि इस साल पिछले महीने सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन हीरो के बिके हैं। आइये, सभी कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट्स देखें।
फरवरी में हीरो ने बेचे पांच लाख से अधिक दोपहिया वाहन
पिछले महीने हीरो ने कुल 5,05,467 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जिसमें 4,84,433 वाहन घरेलू बाजार में बिके और 21,034 का निर्यात हुआ। पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री की अपेक्षा इस साल 7,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। फरवरी, 2020 में कंपनी की 4,98,242 यूनिट्स बिकी थी। फरवरी, 2021 में घरेलू बाजार में जनवरी, 2021 की अपेक्षा 8 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। निर्यात पिछले साल फरवरी की अपेक्षा इस साल 16 प्रतिशत अधिक हुआ है।
होंडा की बिक्री में हुआ 31 प्रतिशत का इजाफा
हीरो के अलावा होंडा ने भी फरवरी में अपनी बिक्री में इजाफा किया है। फरवरी, 2020 की अपेक्षा इस साल फरवरी में कंपनी ने अपनी बिक्री में लगभग 31 प्रतिशत का इजाफा कर कुल 4,11,578 यूनिट्स बेची हैं। फरवरी, 2020 में कंपनी ने कुल 3,15,285 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। इसके अलावा कंपनी ने निर्यात और घरेलू बाजार में बिक्री में भी संयुक्त रूप से 29 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है।
TVS की बिक्री में हुआ 21 प्रतिशत का इजाफा
TVS ने भी फरवरी में अपनी बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। कंपनी ने पिछले महीने में घरेलू बाजार में कुल 1,95,145 यूनिट्स की बिक्री की और 89,436 यूनिट्स का निर्यात किया। इस प्रकार फरवरी, 2021 में कंपनी ने कुल 2,84,581 दोपहिया वाहन बेचे। बता दें कि फरवरी, 2020 की तुलना में इस साल इसी महीने में बाइक्स की बिक्री 16 प्रतिशत और स्कूटर्स की बिक्री 56 प्रतिशत बढ़ी है।
बजाज की बिक्री में हुई इतनी बढ़त
फरवरी, 2020 से तुलना करें तो इस साल फरवरी में बजाज की बिक्री में लगभग 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले महीने में कंपनी ने कुल 3,32,563 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बाजर में बिक्री और निर्यात दोनों शामिल हैं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 3,10,222 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने घरेलू बाजार में फरवरी, 2020 की अपेक्षा एक प्रतिशत अधिक 1,48,934 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।
रॉयल एनफील्ड ने भी अच्छी बिक्री की
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में कुल 65,114 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जनवरी, 2021 में हुई बिक्री से 1.1 प्रतिशत अधिक और पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से 6 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि फरवरी, 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 61,188 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने 4,545 यूनिट्स का निर्यात भी किया है, जो फरवरी, 2020 की तुलना में 94 प्रतिशत अधिक है।
सुजुकी ने बेची इतनी बाइक्स
ऊपर बताई गई ऑटो कंपनियों के अलावा सुजुकी ने भी अपनी बिक्री में इजाफा किया है। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार बिक्री और निर्यात में फरवरी, 2020 के मुकाबले 5.4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। बता दें फरवरी, 2021 में कंपनी ने कुल 71,662 दोपहिया वाहनों की बिक्री की और फरवरी, 2020 में कंपनी ने 67,961 यूनिट्स बेची। घरेलू बाजार में इस बार 1.5 प्रतिशत और निर्यात में लगभग 3 प्रतिशत की इजाफा हुआ है।