ओला का नया प्रोग्राम, 1,000 शहरों और कस्बों में मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव सुविधा
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टेस्ट राइड पूरे भारत में शुरू कर दी है।
10 नवंबर को ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टेस्ट राइडिंग दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु में शुरू की थी, लेकिन अब इसे पैन इंडिया प्रोग्राम के तौर पर शुरू किया जा रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव केवल वही ग्राहक ले पाएंगे जिन्होंने इसकी एडवांस बुकिंग के लिए पैसे जमा किए हैं।
जानकारी
सबसे बड़ा EV टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम
ओला 1,000 शहरों और कस्बों में इस टेस्ट ड्राइव की पहल कर रही है, जिससे इसे देश का सबसे बड़ा EV टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम कहा जा रहा है। कंपनी आने वाले हफ्तों में टेस्ट राइड को तेजी से बढ़ाने वाली है।
ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अरुण सिरदेशमुख ने कहा, "यह राष्ट्रीय स्तर पर का अब तक का सबसे तेज टेस्ट राइड है और ऑटोमोटिव रिटेल में एक क्रांति है जो हमारे डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल द्वारा संभव हुई है।"
टेस्ट राइड
इन शहरों में पहले शुरू हो रही टेस्ट राइड
पैन इंडिया टेस्ट ड्राइव प्रोग्राम के तहत ओला 27 नवंबर को सूरत, तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, कोयंबटूर, वडोदरा, भुवनेश्वर, तिरुपुर, जयपुर और नागपुर में टेस्ट ड्राइव शुरू करेगी।
इससे पहले ओला 19 नवंबर को चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू कर चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के 1,000 शहरों और कस्बों तक टेस्ट ड्राइव की सुविधा देने के लिए ओला ने दिसंबर मध्य तक का लक्ष्य रखा है।
जानकारी
टेस्ट ड्राइव के लिए साथ लाने होंगे ये दस्तावेज
टेस्ट ड्राइव के लिए आपको अपने साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑर्डर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट साथ लाना होगा। जिन लोगों का नाम टेस्ट ड्राइव स्लॉट में आएगा उन्हे कुछ समय पहले अपने संबंधित स्थानों पर पहुंचने की सलाह भी दी गई है।
रेंज
स्कूटर में दिया गया है 8.5KW का बैटरी पैक
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं।
S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है।
इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं।
साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसके S1 ट्रिम की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। साथ ही इसे 10 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है।