350cc रेंज में अगले साल दस्तक दे रही रॉयल एनफील्ड की ये जबरदस्त बाइक्स

रॉयल एनफील्ड अगले साल अपनी नई क्लासिक 350 बॉबर बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी 2022 के अंत तक दो और नई 350cc मोटरसाइकिलें भी लॉन्च करेगी, जिसमें हंटर 350 और नई बुलेट 350 बाइक शामिल हैं। इससे पहले इसी रेंज में कंपनी ने मीटियोर 350 को लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि इन अपकमिंग बाइक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के बाद ग्लोबल मार्केट में भी बेचा जाएगा।
350cc बॉबर को J1H कोडनेम दिया गया है और यह 2019 में पेश हुई कॉन्सेप्ट KX 838 से कुछ स्टाइलिंग बिट्स साझा कर सकती है। बॉबर होने के नाते इसमें केवल एक सीट और एक हाई-सेट हैंडलबार के साथ व्हाइट वॉल रबर होगा। इसके अलावा इसमें स्पोक स्टाइल वाले अलॉय व्हील्स जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। यह बाइक इस रेंज की टॉप बाइक होने के साथ ही सबसे महंगी बाइक भी होगी।
रॉयल एनफील्ड की दूसरी अपकमिंग बाइक हंटर 350 होगी, जो एक रोडस्टर हो सकती है। इस बाइक को J1C1 कोडनेम दिया गया है और इसके फीचर्स काफी हद तक बेस हंटर मॉडल की तरह होंगे। इसमें राउंड हेडलैंप, राउंड रियर-व्यू मिरर और स्पोक-डिजाइन अलॉय व्हील जैसी सुविधाओं के साथ रेट्रो स्टाइल होगा। अतिरिक्त फीचर्स के लिए फोर्क गेटर्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, 17-इंच के पहिये और राउंड टेललाइट भी दिए जाएंगे। दूसरी तरफ इसका एक नया वर्जन J1C2 कोडनेम के साथ आएगा।
J1B कोडनेम के साथ नई 2022 बुलेट 350 बाइक वर्तमान में मौजूद बुलेट 350 और बुलेट 350 ES की जगह पर आएगी। इस तरह भारत में यह एंट्री लेवल की बाइक होगी। इसे कंपनी की J सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और बाइक को 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी बाइक 2022 क्लासिक बॉबर बाइक के लॉन्च होने के बाद मार्केट में दस्तक देगी।
350cc सीरीज के अलावा रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग स्क्रैम 411 बाइक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसे कंपनी की हिमालयन बाइक के ऑन-रोड मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। यह बाइक 19-इंच के फ्रंट व्हील के साथ आ सकती है और इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी हद तक मीटियोर 350 से मिलता है। स्क्रैम 411 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा।