#NewsBytesExplainer: गाड़ियों में 360 डिग्री कैमरा की क्यों जरूरत है और यह काम कैसे करता है?
इस समय गाड़ियों में 360 डिग्री कैमरा सेटअप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। महज कुछ साल पहले तक ये फीचर केवल प्रीमियम कारों में ही नजर आता था, लेकिन अब ये देश में मौजूद बजट सेगमेंट की गाड़ियों में भी मिलने लगा है। जिन लोगों को गाड़ियों में लगे 360 डिग्री कैमरा के बारे में नहीं पता है, उनके लिए कार गाइड में बेहद ही आसान भाषा में 360 डिग्री कैमरा की जानकारी लेकर आए हैं।
360 डिग्री कैमरा क्या है?
यह एक सेफ्टी फीचर्स है, जो ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर काफी काम का साबित होता है। ये फीचर कार पार्क करने और बर्ड आई-व्यू के साथ गाड़ी के बाहरी हिस्से की जानकारी चालक को देता है। 360 डिग्री कैमरा में सेंसर्स और कई कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी कम्प्यूटर की मदद से गाड़ी के बाहर की जानकारी इंफोटेनमेंट में दिखाते हैं, जिससे चालक को गाड़ी के आसपास की जानकारी मिलती रहती है।
कैसे काम करता है 360 डिग्री कैमरा?
360 डिग्री कैमरा सेटअप में कम से कम 4 कैमरे का इस्तेमाल होता है, जो फ्रंट और रियर बंपर पर और 2 साइड मिरर में लगे होते हैं। ये सभी कैमरे सॉफ्टवेयर के जरिए जुड़े होते हैं। इन सभी कैमरों का विजुअल जब साथ में दिखाई देता है तो ड्राइवर अपनी सीट पर बैठे गाड़ी के चारों तरफ का नजारा देख सकता है। कई लग्जरी सेगमेंट की गाड़ियों में 6 कैमरों का भी इस्तेमाल होता है।
360 डिग्री कैमरा से मिलता है बर्ड आई-व्यू
360 डिग्री कैमरा में एक बर्ड आई-व्यू मिलता है, जिससे ड्राइवर अपनी कार के अंदर लगे डिस्प्ले के माध्यम से गाड़ी के चारो तरफ की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसमें साइड व्यू भी शामिल होता है, जो गाड़ी के अगल-बगल अन्य वाहनों या फिर अन्य वस्तुओं की दूरी को दिखाता है। बर्ड आई-व्यू फीचर ऑन करते ही गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा को सपोर्ट करने वाले कैमरे एक्टिव हो जाते हैं और अपने विजुअल्स डिस्प्ले पर दिखाते हैं।
360 डिग्री कैमरा के क्या फायदे हैं?
360 डिग्री कैमरा की मदद से ही गाड़ी में मिलने वाला ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम कार को एक कॉम्पैक्ट पार्किंग एरिया में ऑटोमैटिक तरीके से पार्क कर देता है। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट या ड्राइवर द्वारा न देखे जाने वाले कार के आस-पास के क्षेत्र की जानकारी भी डिस्प्ले पर देते हैं, जो लेन बदलने, बंपर-टू-बंपर वाले ट्रैफिक में चालक को गाड़ी चलाने की काफी मदद करते हैं।
क्यों पड़ी 360 डिग्री कैमरा की जरूरी?
कार चालकों की मानें तो अधिक ट्रैफिक में गाड़ी चलाना और कम जगह पर गाड़ी पार्किंग काफी तनावपूर्ण है, इसमें गाड़ी टकराने का खतरा रहता है। यही कारण है कि अब कार निर्माता अपनी कारों में 360 डिग्री कैमरा को शामिल करना शुरू कर दिया है। नए कार चालकों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। हालिया दिनों में 360 डिग्री कैमरा समेत हाईटेक फीचर्स वाली गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ रही है।
क्या और भी बेहतर हो सकती है यह तकनीक?
समय के साथ हर तकनीक को बेहतर किया जा सकता है। ऐसे में आने वाले समय में 360 डिग्री कैमरा को भी अपडेट किया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली सेंसर तकनीक और कैमरे को भी बेहतर किया जा रहा है। टेस्ला जैसी कई कार कंपनियां ADAS तकनीक के साथ 360 डिग्री कैमरा को जोड़ रहीं हैं, जिसकी मदद से यात्रा के दौरान सड़क की पूरी जानकारी और ऑटो पायलट मोड में काफी मदद मिलेगी।
देश में उपलब्ध 360 डिग्री कैमरा वाली गाड़ियां
भारतीय बाजार में कई ऐसी गाड़ियां उपलब्ध हैं, जिसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। निसान मैगनाइट, मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति ब्रेजा, मारुति XL6, अर्टिगा, MG एस्टर और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों में यह फीचर दिया गया है।