कार केयर टिप्स: सर्दियों में ऐसे कर सकते हैं गाड़ी की देखभाल
देश में मानसून विदाई ले चुका है और जल्द ही सर्दी दस्तक देगी। जिस तरह ठंड़ में बीमारियों से बचने के लिए शरीर को देखभाल की जरूरत होती है, ठीक वैसी ही जरूरत आपकी कार को भी रहती है। सर्दियों में कार का माइलेज कम हाेने के साथ कई तरह की परेशानियां भी आ सकती हैं। इससे बचने के लिए पहले से ही सतर्क होना बेहद जरूरी है। आइये जानते हैं कि सर्दियों में कार की देखभाल कैसे करें।
ड्राइव पर जाने से पहले इंजन को करें गर्म
सर्दियों में ड्राइव पर ले जाने से पहले कार को कुछ देर चालू रख इंजन को गर्म करना जरूरी है। इस मौसम में जल्द ही अंधेरा हो जाता है, जिससे ड्राइविंग के दौरान अच्छी रोशनी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए लाइटिंग सेटअप बेहतर रखना आवश्यक है। साथ ही गर्मियों की तुलना में इन दिनों बैटरी सही से काम नहीं करती। इसलिए कमजोर बैटरी हो तो चेंज करवा दें। इसके अलावा इंजन ऑयल और कूलेंट बदलना भी बेहतर रहता है।
टायरों में रखें पर्याप्त हवा का दबाव
सर्दियों में कार ड्राइविंग में विंडशील्ड वाइपर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर ये खराब हो गए हैं तो नया लगवाना बेहतर होगा। साथ ही डीफ्रॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी कार चलाने के दौरान सर्दी से बचाव करते हैं। अगर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो इनकी मरम्मत करा लें। टायरों में हवा का दबाव पर्याप्त होना चाहिए और इनमें टूट-फूट की भी जांच करवा लें। इस दौरान ब्रेकिंग सिस्टम भी अच्छी स्थिति में होना चाहिए।