एयर प्यूरीफायर फीचर के साथ आती हैं किआ सॉनेट और हुंडई क्रेटा समेत ये किफायती गाड़ियां
देश में वायु प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय है। प्रदूषित हवा में सांस लेने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों में एयर प्यूरीफायर के फीचर को शामिल कर रही हैं। अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसमें एयर प्यूरीफायर फीचर उपलब्ध हो तो आपके लिए हम कार गाइड में देश में मौजूद ऐसी 5 सस्ती गाड़ियों की जानकारी लाए हैं।
गाड़ियों में कैसे काम करता है एयर प्यूरीफायर?
एयर प्यूरीफायर एक ऐसी मशीन है, जिसका इस्तेमाल किसी बंद स्थान जैसे घर या गाड़ी आदि में अंदर की हवा में मौजूद दूषित पदार्थों को अलग कर हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। एयर प्यूरीफायर को एयर क्लीनर भी कहा जाता है। गाड़ियों में एयर प्यूरीफायर हवा को अंदर खींचता है, फिर यह हवा को कई तरह के फिल्टर्स से पास करता है, जिससे इसमें मौजूद प्रदूषक तत्व अलग हो जाते हैं।
किआ सॉनेट: कीमत 9.64 लाख रुपये से शुरू
किआ सॉनेट के HTK से ऊपर के वेरिएंट्स में कंपनी स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर फीचर देती है, जो हवा से वायरस और बैक्टीरिया को अलग करने में सक्षम है। यह गाड़ी 3 इंजन के विकल्प में आती है। इसमें पहला 1.2-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला डीजल इंजन है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, USB चार्जर, वेंटिलेटिड सीटें और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।
हुंडई वेन्यू: कीमत 9.76 लाख रुपये से शुरू
हुंडई वेन्यू के SX(O) ट्रिम से ऊपर के सभी वेरिएंट्स में ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर से उपलब्ध है। हुंडई वेन्यू बॉक्सी लुक में आती है। यह गाड़ी भी 3 इंजनों के विकल्प में आती है। इस SUV में पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दी गईं हैं।
किआ सेल्टोस: कीमत 12.10 लाख रुपये से शुरू
किआ सेल्टोस के चुनिंदा वेरिएंट्स में एयर प्यूरीफायर फीचर उपलब्ध है। इस गाड़ी में बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है। इसके केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेंटिलेटेड सीट्स की सुविधा दी गई है।
टाटा नेक्सन: कीमत 12.50 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन के फीयरलेस वेरिएंट में डस्ट सेंसर के साथ एयर प्यूरीफायर फीचर दिया गया है। इस गाड़ी के फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी में नया बंपर, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है। नेक्सन 5-सीटर केबिन के साथ आती है और टाटा की बेहद लोकप्रिय गाड़ी है।
हुंडई क्रेटा: कीमत 14.81 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा के भी टॉप वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर मिलता है। इस गाड़ी को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। पहला इसमें 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113hp की पावर जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर के टर्बो-डीजल मोटर का विकल्प मिलेगा। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लेदर की स्पोर्ट्स सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, केबिन में बेहतर अनुभव के लिए एम्बिएंट लाइटिंग, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।