कम बजट वाली इन गाड़ियों में पिछली सीटों पर मिलता है खूब स्पेस
आज-कल लोग दिल्ली से मुंबई जैसी लंबी दूरियों को भी ट्रेन की बजाय कार से तय करना पसंद कर रहे हैं। लॉन्ग ड्राइव का मजा कई गुना बढ़ जाता है, अगर कार में बैठे यात्रियों को भरपूर स्पेस मिले। हम यहां बात किफायती सेगमेंट की ऐसी गाड़ियों की करेंगे, जो दूसरी पंक्ति में बैठे लोगों के लिए भी बेहतरीन स्पेस देती हैं। आमतौर पर कार में आगे अच्छा स्पेस मिल जाता है, लेकिन पीछे इसमें कटौती कर ली जाती है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो पिछली सीट के यात्रियों के लिए एक बड़ा केबिन स्पेस उपलब्ध कराती है। इसमें पीछे की सीट पर आरामदायक यात्रा का अनुभव देने लिए एक आर्मरेस्ट और AC वेंट की सुविधा भी दी गई है। अल्ट्रोज में दूसरी पंक्ति के साथ पीछे 345 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। यह भारत में पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित हैचबैक है। इसकी शुरूआती कीमत 6.25 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ने 30 जून को अपनी नई जनरेशन ब्रेजा को लॉन्च किया था। यह अब पहले से बेहतर तकनीक और सुविधाओं के साथ बाजार में आई है। इस कार में हेड्स अप डिस्प्ले (HUD), पिछली सीट पर कपहोल्डर के साथ एक चौड़ा आर्मरेस्ट मिलता है। इसके साथ ही आपको रियर AC वेंट के साथ दो चार्जिंग आउटलेट भी मिलते हैं। ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। नेक्सन न सिर्फ टाटा की बेस्टसेलिंग है बल्कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी है। इस कार में दूसरी पंक्ति की बात करें तो यह काफी आरामदायक है, जिसमें बिना किसी समस्या के तीन वयस्क आसानी से बैठ सकते हैं। आराम के लिए इसमें भी आपको रियर AC वेंट और रियर आर्मरेस्ट भी मिलते हैं। इस SUV की शुरूआती कीमत 7.60 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस
हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस दोनों ही अपनी ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। इनमें दूसरी पंक्ति की सीटों के लिये रियर AC वेंट्स के नीचे सामान रखने के लिए जगह और एक चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी मिलती है। ये दोनों कारें मिड-साइ़ज SUV हैं, जिससे इनकी पिछली सीट पर चार व्यक्ति ठीक-ठाक जगह के साथ सफर कर सकते हैं। किआ सेल्टोस की कीमत 10.49 लाख रुपये और क्रेटा की 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है।