
इंग्लैंड बनाम भारत: केएल राहुल ने पूरे किए 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी पारी का 14वां रन बनाने के साथ ही उनके 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे हो गए। राहुल को मैच से पहले इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 60 रनों की जरूरत थी। उन्होंने पहली पारी में 46 रन बनाए थे। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
यह उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज
राहुल भारत के लिए 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले सिर्फ 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में 219 मैचों में 39 से अधिक की औसत से 9,000 रन पूरे किए हैं। इस उपलब्धि में 19 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। गौरतलब है कि राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
शतक
राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं 10 शतक
राहुल ने 62 टेस्ट मैचों में 35 से ज्यादा की औसत से 10 शतकों और 18 अर्द्धशतकों के साथ 3,690 रन पूरे कर लिए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है। उनके 10 टेस्ट शतकों में से 9 घर से बाहर आए हैं। उन्होंने 3,000 से से अधिक टेस्ट रन बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी 85 मैचों में 49.08 की औसत से 3,043 रन बनाए हैं। इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
राहुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 72 मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाकर भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में 2 शतकों सहित 24 अर्धशतक शामिल हैं। वह साल 2016 में वह तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बने थे। मैनचेस्टर में अपने प्रदर्शन के साथ राहुल ने मौजूदा सीरीज में 60 से अधिक की औसत से 430 रन पूरे कर लिए हैं। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।