
टाटा पंच फेसलिफ्ट के फीचर ऑनलाइन हुए लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपनी पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी का ब्रोशर लीक हो गया है, जिसमें गाड़ी के फीचर्स सामने आ गए हैं।
आगामी नई टाटा पंच में फ्रंट ग्रिल पंच EV जैसे नए हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और टेल लैंप में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। इसके विशिष्ट वेरिएंट में सनरूफ की सुविधा भी होगी।
आइये जानते हैं फेसलिफ्टेड पंच के वेरिएंट्स क्या फीचर्स मिलेंगे।
प्योर
प्योर वेरिएंट में मिलेंगी ये सुविधाएं
टाटा पंच के बेस प्योर वेरिएंट के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री तक दरवाजा खोलने की सुविधा, पीछे सपाट फर्श, फ्रंट पावर विंडोज, ORVMs पर LED इंडीकेटर, ब्लैक ODH और ORVM शामिल होगा।
साथ ही व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग, चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) टेक्नोलॉजी और 4-इंच का डिजिटल क्लस्टर होगा।
सेफ्टी के लिए यह ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट की सुविधा होगी।
एडवेंचर
एडवेंचर वेरिएंट में मिलेगी बड़ी टचस्क्रीन
प्योर (O): बेस वेरिएंट के फीचर्स के अलावा सभी पावर विंडोज, फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM और फुल व्हील कवर मिलेगा।
एडवेंचर: प्योर (O) वेरिएंट की सभी फीचर्स के अलावा फ्लोटिंग 8.89cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंटी-ग्लेयर ORVM, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्सल ट्रे, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, बॉडी कलर ORVM और ODH होगा।
एडवेंचर रिदम: इसमें फ्लोटिंग 17.78cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 2 ट्वीटर, वायर्ड एंड्रायड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलेगा।
एडवेंचर सनरूफ
एडवेंचर के इस वेरिएंट में मिलेगी सनरूफ
एडवेंचर सनरूफ: इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, आर्मरेस्ट के साथ बड़ा कंसोल, रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना और रियर A-टाइप USB पोर्ट मिलेगा।
एडवेंचर+ सनरूफ: इसमें एडवेंचर सनरूफ फीचर के अलावा वायर्ड एंड्रायड ऑटाे/ऐपल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग 17.78cm इंफोटेनमेंट और 2 ट्वीटर मिलेंगे।
इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और वॉशर, PEPS के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ फ्रंट A और फास्ट C-टाइप USB पोर्ट होगा।
अकम्पलिश्ड+
अकम्पलिश्ड+ में मिलेगी वन टच डाउन ड्राइवर विंडो
अकम्पलिश्ड+: इसमें एडवेंचर वेरिएंट के फीचर्स के अलावा वायरलेस एंड्रायड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग 26.03cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी।
साथ ही प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, आर्मरेस्ट के साथ ग्रैंड कंसोल, रियर AC वेंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, R15 हाइपर स्टाइल व्हील्स, एक्सप्रेस कूल जैसे फीचर्स होंगे।
इसके अलावा वन टच डाउन ड्राइवर विंडो, A-पिलर ब्लैक टेप, कूल ग्लब बॉक्स और शार्क फिन एंटीना भी मिलेगा।
क्रिएटिव+
क्रिएटिव+ वेरिएंट में मिलेगा वायरलेस चार्जर
अकम्पलिश्ड+ सनरूफ: इसमें अकम्पलिश्ड+ के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और रूफ रेल की सुविधा मिलेगी।
क्रिएटिव+: अकम्पलिश्ड+ के अलावा वायरलेस चार्जर, डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऑटो फोल्डिंग ORVM, iTPMS, रूफ रेल, पडल लैंप, रियर सीट आर्मरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब, एंटी-पिंच के साथ ड्राइवर वन-टच अप विंडो की सुविधा होगी।
क्रिएटिव+ सनरूफ: टाटा पंच के क्रिएटिव+ वेरिएंट की सुविधाओं के अलावा इस ट्रिम में केवल इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर अलग होगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा पंच का पावरट्रेन
2024 टाटा पंच 1.2-लीटर रेवोट्रॉन, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी, जो 87.8ps की पावर और 115Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसे ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, कैलिप्सो रेड, मेटियोर ब्रॉन्ज और टॉरनेडो ब्लू रंगों में पेश किया जाएगा।
फेसलिफ्टेड पंच की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।