LOADING...
कार चलाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, क्लच हो सकती है खराब 
कार चलाते समय कुछ गलतियां क्लच को खराब कर सकती हैं

कार चलाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, क्लच हो सकती है खराब 

Apr 21, 2024
04:13 pm

क्या है खबर?

कार ड्राइविंग करते समय कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इनमें क्लच दबाने से लेकर इंजन की देखरेख आदि शामिल है। कई लोग ड्राइविंग के समय कार की क्लच के साथ कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके चलते समय से पहले ही क्लच खराब हो जाता है। इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है। आइये जानते हैं कार चलाने का तरीका क्लच पर क्या प्रभाव डालता है और इससे कैसे बचा जाए।

गलती 

क्लच पैडल का फुटरेस्ट की तरह ना करें इस्तेमाल 

कई लोग क्लच को दबाकर एक्सलेटर का प्रयोग करते हैं और एक झटके में क्लच को छोड़ते हुए कार को दौड़ाते हैं। इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है। कुछ चालक क्लच को पूरी तरह से छोड़े बिना आधे क्लच पर ही कार को चलाते हैं। इसका बुरा असर न केवल क्लच प्लेट पर पड़ता है बल्कि इससे इंजन भी प्रभावित होता है। इसके अलावा हमेशा क्लच पैडल पर पैर रखना भी क्लच को नुकसान पहुंचा सकता है।

कार बैलेंस 

क्लच से न करें कार को बैलेंस 

नए चालकों के सामने क्लच छोड़ने की समस्या रहती है। वे या तो इसे झटके से छोड़ते हैं या जल्दबाजी कर देते हैं। इस कारण गाड़ी बंद हो जाती है। बार-बार ऐसा करने से क्लच प्लेट के जलने का खतरा रहता है। कार ड्राइव करते समय क्लच को सही अनुपात में धीरे-धीरे छोड़ना चाहिए। कई चालक खराब रास्तों पर कार को बैलेंस करने के लिए क्लच और एक्सलेटर दोनों का उपयोग करते हैं, जिससे क्लच प्लेट ओवरहीट होती हैं।