मर्सिडीज-बेंज के माइथोस सब-ब्रांड की पहली मॉडल 2025 में होगी लॉन्च
कार निर्माता दिग्गज मर्सिडीज-बेंज के माइथोस सब-ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाली पहली मॉडल स्टैंडर्ड लग्जरी (SL) स्पीडस्टर होगी। कंपनी ने साल 2022 में पहली बार माइथोस नामक एक नया अल्ट्रा लग्जरी ब्रांड लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। 2023 के वित्तीय परिणामों को घोषित करने के बाद अब कंपनी ने यह फैसला किया है कि वह 2025 में अल्ट्रा लग्जरी कार ब्रांड के तहत अपना पहला मॉडल लॉन्च करेगी।
कम से संख्या में बनाई जाएंगी माइथोस कार
आगामी माइथोस को अत्यधिक विशिष्ट कारों के लिए एक समर्पित सब-ब्रांड बताया गया है, जिसका मतलब है कि माइथोस मॉडल कम संख्या में बनाई जाएंगी। उम्मीद है कि बाजार में इन कारों का मुकाबला बेंटले, एस्टन मार्टिन और शायद फेरारी या मैकलेरन जैसी अल्ट्रा लग्जरी कारों से होगा। बता दें, माइथोस सब-ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाली पहली मॉडल SL स्पीडस्टर होगी। मर्सिडीज-बेंज SL स्पीडस्टर की नवीनतम पीढ़ी को AMG मॉडल के रूप में बेची जाती है।
इसकी बिक्री होगी सबसे पहले शुरू
रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के बाद मेबैक बैज वाली SL की बिक्री सबसे पहले होने की उम्मीद है। मर्सिडीज-बेंज के मुख्य डिजाइनर गॉर्डन वैगनर ने 2022 में एक कॉन्सेप्ट मर्सिडीज-मेबैक SL को लॉन्च किया था। मर्सिडीज-मेबैक डिवीजन ने 2023 में साल-दर-साल आधार पर 19 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। इससे मर्सिडीज-बेंज को प्रोत्साहन मिला है कि वह और अधिक महंगी और लाभदायक कारों को बाजार में लॉन्च करे।