Page Loader
कार में लगे स्क्रैच आसानी से हो जाएंगे साफ, इन तरीकों का करें इस्तेमाल 
कार में लगे स्क्रैच को आसानी से घर पर ही दूर किया जा सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार में लगे स्क्रैच आसानी से हो जाएंगे साफ, इन तरीकों का करें इस्तेमाल 

Mar 03, 2024
10:37 am

क्या है खबर?

चाहे आप ड्राइविंग सीख रहे हों या फिर अनुभवी ड्राइवर हो, लेकिन कभी ना कभी आपकी या दूसरे वाहन चालक की गलती से कार पर खरोंच (स्क्रैच) पड़ ही जाती हैं। इनमें से कुछ मामूली होते हैं, जो दूर से दिखाई नहीं देते। कई गहरे और कार पेंट पर स्पष्ट नजर आते हैं। इससे कार भद्दी नजर आने लगती है। आइये जानते हैं कुछ टिप्स जिनका इस्तेमाल कर आप कार की बाड़ी के स्क्रैच आसानी से खत्म कर सकते हैं।

रबिंग कंपाउंड 

रबिंग कंपाउंड स्क्रैच दूर करने में है कारगर 

गाड़ी के बॉडीवर्क पर नजर आने वाले स्क्रैच को हटाने के लिए उस स्थान पर मोटोमैक्स 2K रबिंग कंपाउंड या वैक्सपोल रबिंग कंपाउंड लगाएं और इसे कपड़े से धीरे से रगड़ें। इससे आस-पास के पेंटवर्क को नुकसान पहुंचाए बिना खरोंच दूर हो जाएगी। गहरी खरोंच को दूर करने के लिए वहां महीन ब्रश से टच-अप पेंट लगाए और सूखने के बाद क्लियर कोट सीलेंट करें। हल्की खरोंच को दूर करने में क्लियर कोट स्क्रैच रिपेयर किट काम ले सकते हैं।

पॉलिशिंग कंपाउंड

पॉलिशिंग कंपाउंड से दूर होगी बारीक खरोंच

अगर स्क्रैच बारीक है तो इसे हटाने के लिए पॉलिशिंग कंपाउंड का उपयोग कर सकते हैं। इसे कपड़े पर लगाकर खरोंच हटने तक प्रभावित क्षेत्र पर धीरे से रगड़ें। इसके अलावा पेंट की सतह दूषित पदार्थों से खुरदरी हो गई है तो पहले इसे सैंडपेपर से चिकना करने के बाद टच-अप पेंट करना चाहिए। मामूली खरोंच को प्राइमर और पेंट पेन से भी हटा सकते हैं। बड़े स्क्रैच को दूर करने के लिए पेशेवर की मदद लेना सही रहता है।