लैपटॉप के माइक्रोफोन में आ गई है खराबी, चुटकियों में कर सकते हैं ठीक
आपके लैपटॉप के माइक्रोफोन में खराबी आना आम समस्या है, जिससे आपको वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग में परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में आपको इसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक की सहायता लेनी पड़ती है, जिससे आपको पैसा खर्चा करना पड़ता है। कभी-कभी समस्या बहुत आम होती है और सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करके आप आसानी से इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं। आइये जानते हैं लैपटॉप के माइक्रोफोन को ठीक करने का आसान तरीका क्या है।
सेटिंग में करें यह बदलाव
इस समस्या को दूर करने के लिए लैपटॉप के टास्कबार में स्पीकर आइकन पर राइट-क्लिक करें और 'साउंड सेटिंग' पर जाएं और अब 'इनपुट' ऑप्शन में माइक्रोफोन डिफॉल्ट रिकॉर्डिंग डिवाइस के रूप में सेट कर दें। इसके अलावा आप परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोफोन के वॉल्यूम और सेंसटिविटी को भी एडजस्ट कर सकते हैं। कई बार गलती से माइक्रोफोन म्यूट हो जाता है, जिसे 'इनपुट' सेक्शन में जाकर चेक कर म्यूट हो तो अनम्यूट कर दें।
ऑडियो ड्राइवर को रखें अपडेट
ऑडियो ड्राइवर पुराना होने पर भी लैपटॉप का माइक्रोफोन काम नहीं करता है, जिसे ठीक करने के लिए इसे अपडेट करना जरूरी है। समस्या को ठीक करने में विंडोज में बिल्ट इन ट्रबलशूटिंग टूल काम आ सकता है। इसे स्टार्ट मेनू में सर्च कर सेटिंग्स में जाकर रिकॉर्डिंग ऑडियो ट्रबलशूटर चलाने से परेशानी खत्म हो जाएगी। साथ ही मैलवेयर और सॉफ्टवेयर के करण भी खराबी आ जाती है, जिसे एंटीवायरस स्कैन चलाकर और सॉफ्टवेयर अपडेट कर ठीक कर सकते हैं।