
NCST ने स्कूल की छत गिरने के मामले में राजस्थान सरकार को जारी किया नोटिस
क्या है खबर?
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुई एक दुखद घटना के बाद राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है। भारी बारिश के बीच मनोहर थाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव की एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। NCST ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि कई पीड़ित अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय से थे।
संज्ञान
NCST ने मामले में लिया संज्ञान
NCST ने राजस्थान के मुख्य सचिव, झालावाड़ के जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने अधिकारियों को तीन दिन में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। NCST ने अपने बयान में कहा, "आयोग ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है।" बता दें कि यह हादसा स्कूल में प्रार्थना सभा की तैयारी के दौरान हुआ था। इसमें लगभग 30 छात्र मलबे में दब गए थे, जिन्हें बचा लिया गया।
जानकारी
जर्जर हो गई थी स्कूल की इमारत
40 साल पुरानी इस इमारत में लगातार पानी का रिसाव और दीवारों में पेड़ की शाखाएं उगने सहित जर्जर होने के कई लक्षण दिखाई दे रहे थे। घटना के पीछे खराब रखरखाव और लापरवाही सामने आई है।
आरोप
अभिभावकों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। न्याय और जवाबदेही की मांग को लेकर लोगों ने सड़कें जाम कर दीं, जबकि तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया। बचे हुए बच्चे भी अपने परिवारों के साथ मिलकर जवाब की मांग कर रहे थे। इधर, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने इमारत को कमजोर नहीं बताया गया था।