साइलेंट मोड पर गुम हो गया है फोन? जानिए मिनटों में ढूंढने का तरीका
मोबाइल फोन मौजूदा दौर में इतना जरूरी हो गया है कि इसे निगाहों से कुछ देर के लिए भी दूर रख पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर, आप फोन को साइलेंट मोड पर करके कहीं रखकर भूल गए, तो फिर इसका मिलना और भी मुश्किल हो जाता है। दूसरे फोन से घंटी करने पर भी पता नहीं चलता है। ऐसे में आइये जानते हैं साइलेंट मोड पर फोन गुम होने पर उसका कैसे पता लगाएं।
इस तरीके से बजने लगेगी फोन की रिंग
फोन को ढूंढने के लिए आप अपने लैपटॉप में या दूसरे मोबाइल फोन में अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करें। इसके बाद गूगल पर सर्च कर के एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट ओपन कर लें। यहां आपको आपके मोबाइल की करेंट लोकेशन के साथ मोबाइल नेम, नेटवर्क, बैटरी परसेंटेज आदि जानकारी भी दिखेगी। अब यहां दिखे 3 विकल्पों में से प्ले साउंड पर क्लिक करते ही फोन रिंग करने लगेगा, जिसे आप आसानी से ढूंढ सकते हैं।
इस ऐप की मदद से भी लगा सकते हैं पता
अगर, आपका फोन कहीं घर या ऑफिस के बाहर खो गया है तो सिक्योर डिवाइस विकल्प में आप एक मैसेज और दूसरा मोबाइल नंबर सेव कर सकते हैं। इससे रिंग होने पर जो कोई भी उसे उठाएगा तो वह आपका मैसेज पढ़ लेगा और आपको फोन लौटाने के लिए दूसरी नंबर पर कॉल कर सकेगा। गूगल डिवाइस मैनेजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर 'गूगल फाइंड माय डिवाइस' नाम का मोबाइल ऐप इंस्टॉल कर भी काम ले सकते हैं।