Page Loader
कार में AC का मजा पड़ जाएगा महंगा, जानिए कितना खर्च होता है पेट्रोल 
कार में AC चलाने पर उसके माइलेज पर असर पड़ता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार में AC का मजा पड़ जाएगा महंगा, जानिए कितना खर्च होता है पेट्रोल 

Aug 18, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

कार में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल बेहद आवश्यक हो गया है। ज्यादातर लोग इसे केबिन का तापमान बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बाहरी वातावरण की धूल-मिट्‌टी से बचने के लिए करते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि AC के उपयोग से गाड़ी के माइलेज पर असर पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान पेट्रोल कितनी खपत होती है। आइये जानते हैं 1 घंटे AC चलने पर गाड़ी कितना पेट्रोल पीती है।

रनिंग कार 

रनिंग कार में इतना जलता है प्रेट्रोल 

एयर कंडीशनिंग कार्य करने के लिए इंजन के बेल्ट से जुड़े कंप्रेसर का उपयोग करता है। इससे ऊर्जा और पेट्रोल की खपत होती है। चलती कार की बजाय खड़ी में AC चलाने पर ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है। 1.2-1.5-लीटर क्षमता के इंजन वाली चलती कार में 1 घंटे तक AC चलाने पर लगभग 0.2 से 0.4 लीटर पेट्रोल खर्च हो सकता है। इसकी तुलना में 2.0-लीटर या बड़े इंजन वाली कार में यह लगभग 0.5-0.7 लीटर तक हो सकती है।

खड़ी कार 

खड़ी कार में ज्यादा जलेगा पेट्रोल

अगर, आप खड़ी गाड़ी में AC चला रहे हैं तो प्रति घंटा एक लीटर पेट्रोल खर्च होगा। इस पर बड़े-छोटे इंजन का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। कार में पेट्रोल की खपत AC के उपयोग और ड्राइविंग स्थितियों पर निर्भर करता है। रनिंग कार की तुलना में खड़ी कार में AC चलाने पर ईंधन की खपत ज्यादा होगी। इसके अलावा AC की सेटिंग के साथ इंजन की स्थिति के हिसाब से भी यह कम-ज्यादा हो सकती है।