टर्बो इंजन वाली गाड़ी में से ज्यादा मिलेगा माइलेज, अपनाएं ये टिप्स
कार निर्माता कंपनियां अपनी ज्यादातर मॉडल्स में टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल कर रही हैं। पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में इसका इस्तेमाल कर रही हैं। टर्बोचार्ज्ड इंजन की खासियत होती है कि यह नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से ज्यादा ताकतवर होता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल सामान्य इंजन से थोड़ा अलग होता है। कुछ गलतियां इसका का माइलेज गिरा देती हैं। कार गाइड में जानते हैं टर्बोचार्ज्ड इंजन से ज्यादा माइलेज पाने के लिए क्या तरीके अपनाने चाहिए।
क्रूज कंट्रोल से भी बढ़ता है माइलेज
टर्बो इंजन वाली गाड़ियों में बेहतर माइलेज पाने के लिए इसे कम गति पर चलाना सही रहता है। ज्यादातर गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है, जिसे ऑन करने से कार एक समान गति पर चलती है। इससे हाइवे पर बार-बार स्पीड कम-ज्यादा करने और गियर बदलने की आवश्यकता नहीं रहती है। यह ईंधन की खपत को कम करता है। रेड लाइट या स्पीड ब्रेकर पर तेजी से ब्रेक लगाने से बचना चाहिए। क्योंकि, इससे काफी फ्यूल बर्बाद होता है।
कम RPM पर चलाएं गाड़ी
टर्बोचार्ज्ड इंजन में कम इंजन गति (RPM) पर बढ़िया टॉर्क आउटपुट देता है, इसलिए इसे ज्यादा ना बढ़ाएं और जल्दी ही उच्च गियर पर स्विच करें। इंजन की गति जितनी अधिक होगी, ईंधन की खपत उतनी ही अधिक होगी। ब्रेक लगाने के लिए आपको एक्सलरेटर पेडल को छोड़ा देना चाहिए। इससे कार अपने आप धीमी हो जाएगी। टायर में हवा का सही प्रेशर रखना और अच्छी गुणवत्ता का ईंधन इस्तेमाल करने साथ गाड़ी को ओवरलोड नहीं चलाना सही रहता है।