Page Loader
टर्बो पेट्रोल इंजन और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के बीच तुलना, ऐसे चुनें बेहतर विकल्प

टर्बो पेट्रोल इंजन और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के बीच तुलना, ऐसे चुनें बेहतर विकल्प

Mar 29, 2021
01:44 pm

क्या है खबर?

आजकल भारतीय बाजार में ज्यादातर कंपनियां टर्बो चार्ज्ड इंजन वाली कारें ला रही हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, आज भी कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि टर्बो चार्ज्ड इंजन साधारण या नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से किस प्रकार अलग होते हैं और इन दोनों के बीच क्या अंतर होता है। आज यहां दोनों इंजनों के बीच अंतर बताया और तुलना की गई है ताकि ग्राहक बेहतर विकल्प चुन पाएं।

नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

कैसे काम करते हैं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन?

आजकल ज्यादातर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन चार स्ट्रोक वाले होते हैं। इसका मतलब इनके जरिये बिजली उत्पादन की प्रक्रिया चार चरणों में होती है। पहले स्ट्रोक में पिस्टन नीचे की ओर जाता है और चैंबर में ईंधन के साथ हवा भरती है। दूसरे स्ट्रोक में पिस्टन ऊपर आता है और तीसरे स्ट्रोक में स्पार्क प्लग की मदद से ईँधन और हवा का मिश्रण जलने लगता है और पावर जनरेट करता है। चौथे स्ट्रोक में गैंसे बाहर निकलने लगती हैं।

टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन

ऐसे काम करता है टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन

जहां एक तरफ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाली कारों में प्राकृतिक हवा इंजन में प्रवेश करती है। वहीं, टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपयोग होने वाली टेक्नोलॉजी की मदद से इंजन में हवा का दबाव बढ़ाया जा सकता है। टर्बोचार्जर बहुत छोटे टर्बाइन होते हैं, जो एग्जॉस्ट और ताजी हवा द्वारा संचालित होते हैं। ये चैंबर में अधिक वायु को रोककर इंजन की शक्ति को बढ़ाते हैं। हवा का दबाव अधिक होने से इंजन अधिक पावर जनरेट करता है।

ईँधन दक्षता

किस इंजन के साथ होती है ईँधन की बचत?

नई कार खरीदने वाले ग्राहक इस बात पर जरूर ध्यान देते हैं किसका माइलेज अच्छा है। अच्छे माइलेज वाली कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली कार लेनी चाहिए। ये साधारण इंजन के मुकाबले ईँधन की खपत कम करता है और अच्छा माइलेज देता है। बता दें कि छोटा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन कम ईँधन में ही बड़े नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के समान पावर जनरेट करता है। इस कारण वह उससे अधिक माइलेज देता है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में टर्बो चार्ज्ड इंजन होते हैं बेहतर

परफॉर्मेंस की बात करें तो टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन साधारण इंजन्स के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होते हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि ये इंजन्स नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन्स की तुलना में अधिक पावर जेनरेट करते हैं और जो इंजन कार को अधिक पावर देगा वह हमेशा अन्य की अपेक्षा अच्छा परफॉर्म करेगा। पावर के साथ-साथ टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन साधारण इंजन की तुलना में अधिक टॉर्क भी जनरेट करता है और अच्छा परफॉर्म करता है।

विश्वसनीय

कौन सा इंजन है अधिक विश्वसनीय?

इंजन की मजूबती और उसके विफल होने की संभावनाओं की बात करें तो नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक विश्वसनीय है। टर्बो पेट्रोल इंजन कई चीजों से जुड़ा होता है। किसी एक भी बंद या खराब हो जाने पर उसके इंजन के विफल होने की संभावनाएं अधिक होती हैं। वहीं, दूसरी ओर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कम चीजों से जुड़े होते हैं इसलिए इनके विफल होने की संभावनाएं कम होती है।