बीच रास्ते खराब हाे सकती है आपकी बाइक, पहले से ही दें इन बातों पर ध्यान
मोटरसाइकिल का सफर काफी आनंददायक होता है, लेकिन बीच रास्ते यह बंद हो जाए तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर बाइक ऐसी जगह बंद हो जाए, जहां मैकेनिक मिलना भी मुश्किल हो तो परेशानी के साथ चिंता बढ़ने लगती है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आने वाली इन समस्याओं से बच सकते हैं। आइये जानते हैं वे बातें जो आपकी बाइक के सफर को खराब होने से बचाने में मददगार हैं।
यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें ईंधन
यात्रा पर निकलने से पहले बाइक में पेट्रोल चेक कर लेना चाहिए क्योंकि बीच रास्ते खत्म होने पर मुश्किल पैदा हो सकती है। साथ ही, क्लच स्थिति भी देख लेनी चाहिए कि यह खराब तो नहीं है। इलेक्ट्रिक कनेक्टर्स को चेक करना भी आने वाली परेशानी से बचने के लिए सही रहता है। बाइक स्टार्ट करने से पहले देख लें कि फ्यूल स्विच ऑन है या ऑफ। इसके अलावा फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम की खराबी भी परेशानी पैदा करती है।
स्पार्क प्लग की खराबी भी बड़ी वजह
खराब स्पार्क प्लग, एयर फिल्टर और एग्जाॅस्ट में जमा गंदगी आपके दोपहिया वाहन को स्टार्ट करने में बाधा पैदा कर सकते हैं। गंदगी से पेटकॉक का बंद हो जाना, पेटकॉक-इंजन के बीच की लाइन में खराबी भी बाइक स्टार्ट में दिक्कत पैदा करती है। इसके अलावा, कई लेटेस्ट बाइक्स में साइड स्टैंड कटऑफ फीचर आता है, जो स्टैंड डाउन होने पर बाइक को चालू होने से रोकता है। इसलिए बाइक स्टार्ट करने से पहले इसे भी चेक कर लेना चाहिए।