
एक्सिकॉम ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लॉन्च किया सबसे फास्ट DC चार्जर, कंपनी का दावा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग और क्रिटिकल पावर सॉल्यूशंस कंपनी एक्सिकॉम ने भारत में नया DC चार्जर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह 400kW तक की क्षमता का सबसे तेज चार्जर है।
इस हार्मनी जेनरेशन 1.5 DC फास्ट चार्जर में एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित रिमोट मैनेजमेंट सिस्टम, उच्च परिचालन दक्षता और इंटीग्रेटेड एम्बिएंट लाइटिंग व्यवस्था जैसी कई एडवांस सुविधाएं हैं।
यह 3 फ्रेम आकारों में उपलब्ध है और 60kW से 400kW तक बिजली उत्पादन करता है।
खासियत
नि:शक्तजन भी कर सकेंगे इन चार्जर्स का उपयोग
इन चार्जर को पब्लिक अवेलेबल स्पेसिफिकेशन (PAS) मानकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जिससे शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति (नि:शक्तजन) आसानी से इनका उपयोग और संचालन कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि वे विशेष रूप से भारत की कठिन जलवायु और विद्युत स्थितियों के लिए भी उपयुक्त हैं।
ये गर्म और ठंडे तापमान के हिसाब से ग्रिड में होने वाले उतार-चढ़ाव को झेल सकते हैं। इनसे हल्की कारों से लेकर हेवी-ड्यूटी बसों को चार्ज किया जा सकेगा।
स्थापना
मॉल और कार्यालयों में स्थापित होंगे चार्जर
इन EV चार्जिंग स्टेशन को मॉल, शहर के विभिन्न इलाकों और कार्यालय परिसरों स्थापित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक कंपनी की आवासीय और सार्वजनिक चार्जिंग सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 60 प्रतिशत और 25 प्रतिशत थी।
इसके अलावा इसने भारत में 400 स्थानों पर 35,000 से अधिक EV चार्जर स्थापित किए हैं। एक्सिकॉम दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया) और यूरोप में अपनी पहुंच का विस्तार कर रही है।