गियरबॉक्स में खराबी के कार देने लगती है ये संकेत, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी
कार को लंबे समय तक बिना परेशानी के चलाने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। गाड़ी में इंजन के बाद गियरबॉक्स एक अहम हिस्सा होता है, जिसके देखभाल की अनदेखी कई बार भारी पड़ सकती है। हालांकि, आपकी कार पहले से ही इसमें खराबी के संकेत देने लगती है, जो यह बताते हैं कि इस ठीक कराने का समय आ गया है। आइये जानते हैं कैसे पहचान करें कि गियरबॉक्स खराब हो गया है।
गियर बदलने पर पावर घटना भी है एक कारण
गाड़ी चलाते समय गियर अटकने लगे, तो यह संकेत होता है कि गियरबॉक्स में खराबी आ रही है। साथ ही गियर बदलने के समय अगर गाड़ी की पावर बढ़ने की बजाय कम हो जाती है, तो भी यह इसी तरफ इशारा करता है। अगर कार चलाते हुए क्लच भी सही तरह से काम नहीं करता या इससे किसी तरह की आवाज आना गियरबॉक्स में खराबी का अलर्ट हो सकता है, ऐसे में कार को तत्काल मैकेनिक के पास ले जाएं।
कार स्टार्ट करने में परेशानी भी एक संकेत
गियरबॉक्स खराब होने पर कार को स्टार्ट करने में भी देरी होने लगती है और गियर लगाने के बाद गाड़ी को आगे-पीछे करने में समस्या आनी शुरू हो जाती है। कार के नीचे से ऑयल का रिसाव और केबिन में जलने वाली गंध भी गियरबॉक्स में खराबी का संकेत हो सकती है। इसके अलावा, बिना आपके हस्तक्षेप के अपने-आप गियर बदलना, ट्रांसमिशन फिल्टर का बंद हो जाना और ऑटोमैटिक कार के ट्रांसमिशन में वाइब्रेशन भी इसी तरफ इशारा करते हैं।