धांसू फीचर्स वाली कार की है चाह? 20 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं ये मॉडल्स
क्या है खबर?
एक शानदार और सुरक्षित कार किसे पसंद नहीं, लेकिन अगर ज्यादा फीचर वाली कार कम बजट में लेनी हो तो फिर ज्यादा विकल्प नहीं बचते।
ऐसे में या तो आपको अपनी पसंद की कार नहीं मिलती या फिर इसके फीचर्स से समझौता करना पड़ता है।
इसलिए आज हम कार गाइड में आपके लिए 20 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त हैं।
#1
महिंद्रा XUV700: कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा की XUV700 देश में उपलब्ध एक दमदार फीचर वाली गाड़ी है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें अलेक्सा बिल्ट-इन-इंटीग्रेशन, ड्राइविंग मोड्स और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा XUV700 में 240 लीटर का बूट-स्पेस है और यह एक लीटर डीजल में 17.19 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह गाड़ी 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में आती है और इसमें 2.0 लीटर 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन मिलता है।
#2
MG हेक्टर: कीमत 14.99 लाख रुपये से शरू
MG हेक्टर भी अपने दमदार फीचर्स के कारण लोगों को काफी पसंद आती है। इस गाड़ी को एशियाई NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
इसमें 6 एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, ADAS तकनीक, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। साथ ही यह गाड़ी पैरानॉमिक सनरूफ से भी लैस है।
देश में यह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड, 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में आती है।
#3
टाटा हैरियर: कीमत 15.02 लाख रुपये से शरू
पिछले महीने टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था।
यह गाड़ी भी अपने मस्कुलर लुक के कारण काफी प्रीमियम लगती है। नई हैरियर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।
यह गाड़ी 16.30 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और ADAS तकनीक की सुविधा है।
गाड़ी में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है।
#4
हुंडई अल्काजार: कीमत 16.77 लाख रुपये से शरू
दमदार गाड़ियों की लिस्ट में चौथा स्थान हुंडई की अल्काजार को मिला है। देखने में यह गाड़ी काफी मस्कुलर लगती है। इसके अलावा इसमें फीचर्स भी जबरदस्त दिए गए हैं।
यह कार 3 ड्राइविंग मोड, वॉयस-कंट्रोल सनरूफ, ट्रैक्शन कंट्रोल, हुंडई ब्लू लिंक तकनीक, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस है।
इस गाड़ी में में BS6 फेज-II मानकों वाला 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है।
#5
इनोवा हाईक्रॉस: कीमत 19.67 लाख रुपये से शुरू
इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस MPV सबसे टॉप पर है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
साथ ही यह गाड़ी सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS तकनीक और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है। पहला इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है और दूसरा 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप दिया गया है।