Page Loader
कार केयर टिप्स: गाड़ी की सफाई के लिए जरूरी हैं ये टूल्स और गैजेट
कार की घर पर ही सफाई के लिए कुछ टूल्स की आवश्यकता होती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: गाड़ी की सफाई के लिए जरूरी हैं ये टूल्स और गैजेट

Mar 29, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

अधिकांश लोग काफी पैसा खर्च कर कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसकी साफ-सफाई पर उतना ध्यान नहीं दे पाते। लिहाजा गाड़ी धीरे-धीरे भद्दी और खराब लगने लगती है। सफाई के लिए कार को हर महीने सर्विस सेंटर पर ले जाना काफी महंगा पड़ता है। हालांकि, कुछेक उपकरणों का इस्तेमाल कर आप घर पर ही इसे बेहतर ढंग से कर सकते हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन से टूल्स और गैजेट्स कार की सफाई में काम आते हैं।

एक्सटीरियर 

एक्सटीरियर की सफाई के लिए जरूरी है यह गैजेट

कार के बाहरी हिस्सों पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए इलेक्ट्रिक प्रेशर वॉशर एक उपयोगी उपकरण है। साथ ही फोम कैनन गाड़ी के दाग-धब्बों को असानी से मिटा देता है। गाड़ी पर लगे स्क्रैच को खत्म करने में इलेक्ट्रिक पॉलिशर काफी मददगार साबित होता है और कार पेंट की चमक बहाल कर देता है। इसके अलावा, माइक्रोफाइबर तौलिया गाड़ी पर बिना स्क्रैच डाले बाहर और अंदर से सफाई करने में सबसे अच्छा रहता है।

इंटीरियर 

इस गैजेट से मिनटों में साफ हो जाएगा इंटीरियर 

सफाई के बाद भी कई हिस्सों में गंदगी जमा रह जाती है। ऐसे पार्ट्स को साफ करने के लिए डिटेलिंग ब्रश काम आते हैं। इंटीरियर में जमा धूल और कचरे को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर सबसे जरूरी गैजेट है। पेंटवर्क से दूषित पदार्थों को हटाने के लिए क्ले बार का इस्तेमाल सही रहता है। खिड़कियों और हेडलाइट्स के लिए ग्लास क्लीनर और स्पंज काम ले सकते हैं, जबकि पहिया और टायर क्लीनर भी आवश्यक टूल है।