
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव लेनी है? इस दिन से होगी शुरू
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में इस साल 15 अगस्त को दो वेरिएंट्स, S1 और S1 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था।
ओला इलेक्ट्रिक दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 नवंबर से टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होंगे।
आइये जानते हैं पूरी खबर।
ट्विटर पोस्ट
इस ट्वीट से मिली है जानकारी
"Hi, Test rides start Nov 10 most customers prefer a test ride before paying the balance amount. We've aligned the remainder payment with the start of test rides so you can test ride at your convenience then pay balance. Be sure, this will have no impact on delivery (1/2)
— Ola Electric (@OlaElectric) October 20, 2021
बुकिंग
दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होना वाला ई-स्कूटर है ओला
ओला सिर्फ बिक्री में ही नहीं बल्कि बुकिंग में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरु होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थीं, जिससे यह दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला स्कूटर बन चुका है।
बिक्री के लिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें स्कूटर की बुकिंग से लेकर होम डिलीवरी तक का पूरा काम कंपनी खुद करेगी।
चुनाव
कैसे करें अपने पसंदीदा वेरिएंट का चुनाव?
यदि आपने ओला इलेक्ट्रिक के लिए पहले ही प्री-बुकिंग मूल्य का भुगतान कर दिया है, तो आप अपने फोन नंबर की मदद ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और वहां से अपने पसंदीदा वेरिएंट का चुनाव करे सकते हैं।
यदि आपने स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग नहीं किया है, तो आपको 499 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा।
उपलब्ध 10 रंग विकल्पों में से अपने पसंदीदा रंग का चुनाव कर अपनी बुकिंग पूरी करें।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का लुक?
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन दिया गया है।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद होंगे।
स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और एक वॉयस कमांड फीचर भी दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए स्कूटर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 3-6Kw का इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। यह लगभग 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा।
यह लगभग 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ चक सकता है और 150 किमी प्रति चार्ज रेंज भी प्रदान करेगा।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
कंपनी ने ओला S1 की कीमत एक लाख रुपये, जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी है। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने वाली है।