
अक्टूबर में इन गाड़ियों की डिमांड है सबसे ज्यादा, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने लॉकडाउन के बाद काफी मजबूत रिकवरी देखी गयी है।
कार की लगातार बढ़ती कीमतों और सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने भी उद्योग को काफी प्रभावित किया है।
यही वजह है कि पिछले महीने गाड़ियों की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।
कुछ कारें इस महीने काफी लोकप्रिय हुई हैं और इनकी जबरदस्त डिमांड चल रही है, आइये जानते हैं इन गाड़ियों के नाम और फीचर्स।
#1
महिंद्रा थार
महिंद्रा मोटर्स ने अपनी थार को आधिकारिक तौर पर एक साल पहले नए रूप में लॉन्च किया गया था और पिछले 12 महीनों में इसे 75,000 की भारी बुकिंग मिली है।
थार को आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें एक स्कल्प्टेड बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ फ्रंट ग्रिल और सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपये है।
इसका 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#2
महिंद्रा XUV 700
महिंद्रा XUV700 के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL, बड़े टेल-लाइट्स, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय-व्हील्स और स्मार्ट डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
कार में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन मिलेगा है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर और 7-सीटर प्रीमियम केबिन दिया गया है।
कार के बेस वेरिएंट को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
#3
हुंडई क्रेटा
क्रेटा में मस्कुलर बोनट, एक बड़ा क्रोमेड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, स्लीक हेडलाइट्स, रैप-अराउंड टेललाइट्स और एक सिल्वर स्किड प्लेट दिए गए हैं।
कार में 5-सीटर केबिन के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है।
इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 138hp की पावर और 242Nm का टार्क जेनरेट करता है।
इस कार की कीमत 10.63 लाख रुपये से 17.87 लाख रुपये के बीच है।
#4
निसान मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL दिए गए हैं जो कार को एक आकर्षक लुक देते हैं।
इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कार के बेस-एंड XE वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू और टॉप-टियर XV प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये के बीच है।
#5
किआ सोनेट
किआ सोनेट में 10.25 इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन, UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, LED लैंप, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर लगाया गया है।
कार में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है।
कार के बेस मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है। इसका टॉप मॉडल 13.55 लाख रुपये है।