
हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवानी कंपनी गोगोरो से मिलाया हाथ, लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन
क्या है खबर?
भारत में प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन ला रही हैं।
इसी बीच दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों को जोड़ने वाली है और इसमें उसकी मदद गोगोरो करेगी।
इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प ने गोगोरो के साथ साझेदार कर ली है। इसके तहत अब गोगोरो, हीरो मोटोकॉर्प को भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में मदद करेगी।
जानकारी
क्या है गोगोरो?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोगोरो ताइवान की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता है, जिसके पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक वाहन होने के साथ-साथ बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क भी है। गोगोरो शहरी इलाकों में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा देती है।
जानकारी
अपकमिंग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बैटरी स्पैविंग टेक्नोलॉजी को करेंगे सपोर्ट
इस साझेदारी के चलते हीरो ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स भारत में लॉन्च होंगी और ये वाहन गोगोरो के बैटरी स्पैविंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे।
ये इलेक्ट्रिक वाहन और स्कूटर हीरो मोटोकॉर्प द्वारा विकसित किए जाएंगे और इनमें गोगोरो की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा।
बता दें कि अब तक केवल हीरो इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री करता है। अब हीरो मोटोकॉर्प भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी और बेचेगी।
फायदा
बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी से नहीं होगी रेंज की चिंता
हीरो मोटोकॉर्प, गोगोरो की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, लेकिन वह भारतीय बाजार के मुताबिक ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स को डिजाइन करेगी।
बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के कारण ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज को लेकर चिंता नहीं होगी।
वह किसी भी बैटरी चार्जिंग स्टेशन पर जाकर ऐप का इस्तेमाल कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक की डिस्चार्ज बैटरी को देकर चंद मिनटों फुल चार्ज बैटरी प्राप्त कर सकते है।
जानकारी
हीरो इलेक्ट्रिक के वाहनों से अधिक होगी कीमत
जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को भारत में ही बनाएगी। उनका आयात नहीं किया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है इनकी कीमत फिलहाल भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अधिक होगी।
साथ ही मोटोकॉर्प, होंडा बिगविंग टॉपलाइन शोरुम की तरह अपने मौजूदा ICE वाहन वाले डीलरशिप्स में इनके लिए एक विशेष क्षेत्र जोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को एक बेहतर अनुभव दे सकता है।
लॉन्चिंग
कब होगा पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च?
अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी या समय सीमा तय नहीं की है कि उसका पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कब लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।
इसके अलावा अपकमिंग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी से लैस होंगे क्योंकि यह बैटरी स्वैपिंग के लिए जरूरी है।
समय के साथ इनके बारे में अधिक जानकारी सामने आएंगी।