Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 मिनट में चार्ज होगा 50 प्रतिशत, कंपनी लगाएगी एक लाख चार्जिंग प्वाइंट्स

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 मिनट में चार्ज होगा 50 प्रतिशत, कंपनी लगाएगी एक लाख चार्जिंग प्वाइंट्स

Apr 24, 2021
12:25 pm

क्या है खबर?

कुछ दिनों पहले ओला के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक देखने को मिली थी और अब गुरुवार को कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए हाइपर चार्जिंग नेटवर्क से संबंधित एक बड़ी घोषणा की। कपंनी का दावा है कि उसका नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क होगा। वह भारत के 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग प्वाइंट्स स्थापित करेगी। इसके अलावा उसने बताया कि उसका अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

चार्जिंग नेटवर्क

चार्जिंग नेटवर्क बनाने में खर्च होंगे 14.9 करोड़ रुपये

कंपनी की योजना देश में अगले पांच सालों में दोपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग नेटवर्क बनाने पर 14.9 करोड़ रुपये खर्च करने की है। कंपनी अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर यह चार्जिंग नेटवर्क तैयार करेगी। ओला इलेक्ट्रिक ने दुनिया के सबसे बड़े स्कूटर कारखाने का निर्माण करना शुरू कर दिया है। कंपनी का कारखाना तमिलनाडु राज्य में कृष्णागिरि में 500 एकड़ में बनाया जा रहा है। कंपनी के अनुसार इसमें हर साल 20 लाख स्कूटर्स बनाए जाएंगे।

जानकारी

18 मिनट में चार्ज होगा 50 प्रतिशत

चार्जिंग नेटवर्क के अलावा कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी साझा की है। हाल ही में जारी हुए कंपनी के प्रेस बयान से पता चला है कि अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 18 मिनट चार्ज में यह 75 किलोमीटर की रेंज देगा। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में बताया है कि यह फुल चार्ज में 150 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा।

रेंज

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अच्छी होगी रेंज

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 50 प्रतिशत चार्ज होने में 18 मिनट का समय लगता है, लेकिन उसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग एक घंटे तक का समय लग सकता है। इसके अलावा कंपनी यह भी दावा कर रही है कि उसका अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने प्रतिद्वंद्वी और देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एथर 450X, बजाज चेतक और TVS iQube की तुलना में अच्छी रेंज देने में सक्षम होगा।

डिजाइन

कैसा होगा डिजाइन?

इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सिंगल पीस सीट के साथ पिलियन ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' वाली हेडलाइट लगी है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। इसमें लाइटिंग के लिए LED सेटअप और मल्टी स्पोक पहिये लगाए गए हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें 50 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है। इसका वजन लगभग 74 किलोग्राम है।

कीमत और लॉन्चिंग

क्या होगी कीमत और कब होगा लॉन्च?

कीमत की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक इसे एक लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर और कंपनी के चार्जिंग इकोसिस्टम के बारे में समय के साथ-साथ अधिक जानकारियां सामने आती रहेंगी। अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी भी कंपनी ने नहीं दी है। खबरों के अनुसार, भारत में इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से ग्राहकों के पास एक अन्य अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का ऑप्शन होगा।