सामने आई 2022 होंडा सिविक Si, जानिए कब लॉन्च होगी कार
जापानी वाहन निर्माता होंडा ने अमेरिका में अपनी सिविक Si सेडान के 2022 वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी इस कार को साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है। होंडा कंपनी ने इस चार पहिया वाहन को एक बेहतरीन डिजाइन और तकनीकी सुविधाओं के साथ एक अपमार्केट केबिन के साथ पेश किया है। इस कार में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। आइये जानते हैं कार के अन्य फीचर्स के बारे में।
कुछ ऐसा होगा कार का लुक
डिजाइन की बात करें तो आगामी होंडा सिविक Si में ढलान वाली छत, स्कल्प्टेड बोनट, ब्लैक-आउट हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, बड़ा एयर वेंट, आकर्षक फ्रंट स्प्लिटर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। 2022 होंडा सिविक Si में अंडरबॉडी स्पॉइलर, संकीर्ण हेडलाइट्स और ब्लेज़िंग ऑरेंज पर्ल पेंटवर्क दिया गया है। कार के किनारों पर ORVM और मैट ब्लैक फिनिश के साथ 10-स्पोक 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, बड़ा विंग और रैप-अराउंड टेललाइट्स भी उपलब्ध होंगे।
मिलेगा 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन
रिपोर्ट्स के अनुसार नई होंडा सिविक Si को 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा। बताते चलें कि यही इंजन कार के वर्तमान मॉडल में भी उपलब्ध है। यह इंजन 200hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
आगामी होंडा सिविक Si में 4-सीटर केबिन होने की उम्मीद है, जिसमें भारी बोल्ट वाली फ्रंट सीटें, रेसिंग प्रेरित पैडल, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध हो सकते हैं। कार में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और आटोमेटिक आपातकालीन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है कार की कीमत?
अमेरिका में 2022 होंडा सिविक Si मॉडल की कीमत इसके आउटगोइंग वेरिएंट की कीमत 26,195 डॉलर (लगभग 19.64 लाख रुपये) से अधिक होने की उम्मीद है। यह कार 2021 के अंत तक देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।