EV सेगमेंट में वोल्वो की जोरदार तैयारी, पांच ऑल-इलेक्ट्रिक कारें लाने की है योजना
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो हाल में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है।
यह आने वाले सालों में पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पेश करने की योजना बना रही है। ये सभी गाड़ियां 2030 तक लॉन्च कर दी जाएंगी।
बता दें की वोल्वो ने पिछले साल कॉन्सेप्ट रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार का पेश किया था और भारत में इसकी XC90 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड कार पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई थी।
योजना
सात में से पांच होंगी ऑल-इलेक्ट्रिक कारें
वोल्वो ने हाल ही में आयोजित एक डीलर सम्मेलन में सात नए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की अपनी योजना साझा की, जिनमें से पांच ऑल इलेक्ट्रिक वाहन होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी गाड़ियों को 2030 तक लाइनअप में शामिल कर लिया जाएगा।
साथ ही ऑटोमेकर ने बताया कि वह इस पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है कि इन आगामी गाड़ियों के लिए किस तरह की तकनीक का निर्माण करेगी।
लक्ष्य
ये है कंपनी का लक्ष्य
वोल्वो आगामी गाड़ियों की मदद से अपने बिक्री को बढ़ाना चाहती है।
इसके लिए कंपनी एक क्रॉसओवर की योजना बना रही है जिसे V546 के रूप में जाना जाता है और यह हर साल इसकी लगभग एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद कर रही है।
प्रोजेक्ट V546 कार 2025 में आने पर कंपनी का तीसरा EV होगा।
वहीं, हाल ही में पेश हुई कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट रिचार्ज कर से वोल्वो सालाना 20,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखती है।
लॉन्चिंग
हाल में लॉन्च हुई है वोल्वो XC90
वोल्वो ने पिछले साल नवंबर में मॉडल XC90 के पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड कार को भारत में लॉन्च किया था।
इसमें कई नए फीचर्स के साथ वोल्वो का बेहतरीन हाइब्रिड इंजन मिलता है और इसे चार कलर ऑप्शन- ओनीक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और व्हाइट पर्ल के साथ बाजार में उतारा गया है।
पावरट्रेन की बात करें तो नई वोल्वो XC90 माइल्ड हाइब्रिड कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे 48V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया।
आगामी योजना
क्लाइमेट-न्यूट्रल कार बनाना चाहती है वोल्वो
वोल्वो 2030 तक अपनी किफायती और दमदार क्लाइमेट-न्यूट्रल इलेक्ट्रिक कारें दुनियाभर में लॉन्च करना चाहती है।
वोल्वो द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि तेल से चलने वाले वाहन के उत्पादन की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन की निर्माण प्रक्रिया में अधिक प्रदूषण होता है।
कंपनी की माने तो उसने एक ऐसे टीम बनाई है, जो ऑटोमेकर को अपनी EV के उत्पादन से के दौरान होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी।