भारत में खरीदी जा सकती हैं ये सुरक्षित कारें, सेफ्टी टेस्ट में मिली है 5-स्टार रेटिंग
अगर आप शानदार फीचर्स से लैस और सबसे सुरक्षित कार लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको छह ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हैं। इन कारों में हाल ही लॉन्च हुई टाटा पंच से लेकर महिंद्रा XUV700 तक शामिल हैं। इन सभी कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिले हैं, जिसका मतलब है ये कारें सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी हैं।
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा XUV700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.03 अंक मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 41.66 अंक हासिल किये हैं, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है। गौरतलब है कि ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किए गए मॉडल में डबल एयरबैग, ABS और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज सहित सबसे बुनियादी सुरक्षा विशेषताएं थीं, जिसकी वजह से इसे पांच स्टार मिले हैं।
टाटा पंच
टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक मिले हैं, जो कि भारत में किसी भी कार द्वारा हासिल किया गया सबसे अधिक स्कोर है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 40.89 अंक मिला है, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है। यात्री सुरक्षा के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर हैं।
टाटा अल्ट्रोज
अल्ट्रोज ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 अंक हासिल किए हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के मामले में अल्ट्रोज ने 49 में से 29 अंकों के साथ 3-स्टार हासिल किए। इस तरह टाटा अल्ट्रोज ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के आधार पर हैचबैक सेगमेंट में यह देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसमें सुरक्षा के लिए दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।
महिंद्रा मिराजो
देश में बनी सबसे सुरक्षित कारों में महिंद्रा मराजो का नाम भी है। यह भारत में बनी पहली मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कार है, जिसे ग्लोबल NCAP की तरफ से चार स्टार दिए गए हैं। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे चार स्टार के साथ 17 में से 12.85 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए दो स्टार रेटिंग के साथ 49 में से 22.22 नंबर मिले हैं। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ड्राइवर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट-बेल्ट प्रिटेंसर है।
टाटा नेक्सन
इस लिस्ट में टाटा नेक्सन ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे पांच के साथ-साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए तीन स्टार दिए हैं। वहीं टेस्टिंग के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.06 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 25 नंबर दिए गए हैं। बता दें कि इसके सभी वेरिएंट में दो एयरबैग्स, ABS चाइल्ड-सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा XUV300
नई महिंद्रा XUV300 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर 17 में से 16.42 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर कुल 49 पॉइंट्स में से 37.44 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इतना ही नहीं इसे ग्लोबल NCAP की तरफ से फर्स्ट एवर च्वाइस अवार्ड भी मिल चुका है। सुरक्षा के लिए इसके टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर है।