वोल्वो बसों में सुरक्षित सफर के लिए इन चीजों का रखें खास ख्याल
आजकल ज्यादातर लोग वोल्वो बस से सफर करते हैं। ट्रेन का टिकट न मिलने और अन्य कारणों की वजह से लोग वोल्वो से सफर करने का ऑप्शन चुनते हैं। उन्हें लगता है कि वे और उनका सामान ऐसी बसों में सुरक्षित रहेगा और सफर के दौरान उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होगी। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। वोल्वो बस से सफर करते समय भी उन्हें अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं।
सीट बेल्ट जरूर पहनें
वोल्वो जैसी लग्जरी बसों में लोगों की सुरक्षा के लिए कई चीजें दी जाती हैं। सीट बेल्ट उनमें से एक है। ज्यादातर लोग सफर में सीट बेल्ट पहनने से कतराते हैं। वोल्वो बसों में भी सीट बेल्ट पहनना बहुत जरूरी है। हाईवे पर ये बसें बहुत स्पीड में चलती हैं और एकदम से ब्रेक लगने पर सीट पर बैठे लोगों को आगे की ओर धक्का लगता है। इसलिए चोट लगने से बचने के लिए सीट बेल्ट जरूर पहनें।
अपने पास अधिक सामान न रखें
ज्यादातर लोग लंबे सफर के लिए वोल्वो बसों का उपयोग करते हैं। इन बसों में कई घंटों का सफर करना पड़ता है। ऐसे में सारा सामान जैसे लगेज बैग और ट्रॉली बैग आदि अपने पास या सीट के नीचे न रखें। इससे आपको बैठने में परेशानी हो सकती है। लग्जरी वोल्वो बसों में सामान के लिए डिग्गी या ऊपर अलग से जगह दी जाती है। अपने साथ सीट पर केवल हैंड बैग ही रखें ताकि आराम में बैठ सकें।
बच्चों पर रखें पूरी नज़र
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि लोगों को लगता है कि वोल्वो बसें सुरक्षित होती हैं, इसलिए वे बेफिक्र होकर उसमें सफर करते हैं। हालांकि, उन्हें इतना भी बेफिक्र नहीं होना चाहिए। अगर उनके साथ बच्चें हैं तो उन्हें उन पर पूरा ध्यान देना चाहिए। बच्चों को ऐसी जगह बैठाना चाहिए, जहां उन पर पूरी नज़र रहे। उन्हें बस में खड़ा न हो दें और विंडो से बाहर हाथ या सिर न निकालने दें।
इमरजेंसी गेट के बारे में जानकारी प्राप्त करें
ज्यादातर लग्जरी वोल्वो बसों में तीन इमरजेंसी गेट होते हैं। पहला बस के बीच में, दूसरा सबसे पीछे और तीसरा बस की छत पर होता है। बस में बैठते ही सबसे पहले उन पर नज़र डालें और वे कैसे खुलते हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें ताकि इमरजेंसी में आसानी से उनका उपयोग कर पाएं। अन्य यात्रियों को भी इसकी जानकारी दें। इस तरह से आप वोल्वो बस से सुरक्षित सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे।