नेक्सन EV से लेकर सिएरा तक, ये हैं टाटा की अपकमिंग गाड़ियां
टाटा मोटर्स भारतीय कार बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में है। दिसंबर में कंपनी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार निर्माता बनी थी। वहीं, इस महीने टाटा भारत में सबसे ज्यादा SUV बेचने वाली कंपनी बन गई है। अब इस बढ़ोतरी को बरकरार रखने के लिए टाटा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसके तहत यह भारत में कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपडेटेड नेक्सन EV
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, लंबी रेंज वाली टाटा नेक्सन EV को इस साल अप्रैल तक बाजार में उतारा जाएगा। अपडेटेड नेक्सन बड़ी बैटरी और कुछ अन्य मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आएगी, हालांकि इसमें किसी बड़े कॉस्मेटिक बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं, नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है।
टाटा ब्लैकबर्ड मिड साइज SUV
घरेलू निर्माता एक नई मध्यम आकार की SUV पर काम कर रहा है, जिसे फिलहाल ब्लैकबर्ड नाम से जाना जाता है। अपकमिंग मॉडल नेक्सन के X1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और एक कूपे स्टाइल का SUV होगा। अनुमान है कि यह सबसे पहले एक ऑल-इलेक्ट्रिक अवतार में आएगा, इसके बाद ICE संस्करण में लॉन्च किया जाएगा। इसका इंजन 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ होगा और इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है।
अल्ट्रोज अपडेटेड वेरिएंट
इन दिनों टाटा अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे हाल ही में टेस्ट करते देखा गया, जिसमें ढलान वाली छत, नैरो ग्रिल, मस्कुलर बोनट और बड़ा एयर बेंट देखने को मिला। टेस्टिंग के दौरान नजर आए वेरिएंट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इसे डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DTC) गियरबॉक्स और 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
अपडेटेड टाटा पंच
टाटा पंच को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के साथ ही यह भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बन गई। यह वर्तमान में केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। हालांकि, अब इस माइक्रो-SUV में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार किया जा रहा है, जिसे साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना है।
टाटा सिएरा EV
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ने सिएरा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। टाटा ने 2020 ऑटो एक्सपो में सिएरा SUV के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया था और अब यह बताया गया है कि सिएरा एक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के रूप में वापसी कर सकती है। सिएरा EV टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ब्रांड के तहत पहला मॉडल होगा और इसके 2025 तक आने की उम्मीद है।