
फॉक्सवैगन इंडिया कर रही नई सेडान कार पर काम, मई में है लॉन्चिंग की तैयारी
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन इंडिया इन दिनों एक नई सेडान कार पर काम कर रही है, जो MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
TOI ऑटो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया है कि यह कार मार्च, 2022 के पहले हफ्ते में होने वाली वर्ल्ड प्रीमियर इवेंट में पेश की जाएगी। वहीं, इसकी लॉन्चिंग मई के तीसरे हफ्ते में होगी।
तो आइए इस कार से जुड़ी बातों को जानते हैं।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
कार की लॉन्चिंग और पेश होने के बीच काफी लंबा समय रखा गया है।
इसे लेकर आशीष ने कहा कि विशेष रूप से चल रहे वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी को देखते हुए कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उनके पास पर्याप्त स्टॉक हो। हालांकि, इस आगामी कार को फिलहाल फॉक्सवैगन वर्टस के रूप में जाना जा रहा है, लेकिन कंपनी द्वारा अभी तक इस नाम की पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी
GT वेरिएंट के रूप में आएगी पहली कार
लॉन्च के समय कार को सबसे पहले GT वेरिएंट के रूप में लाया जाएगा।
इसके फीचर्स के बारे में आशीष गुप्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ब्रांड की टाइगुन GT की तरह फीचर्स से लैस होगी।
इसके अलावा इसमें टाइगुन GT की तरह ही बेस फीचर्स के अलावा ज्यादा डायनमिक सस्पेंशन, स्पोर्टी डिजाइन, अतिरिक्त फीचर्स, नए रंग और नया GT बैज होगा।
इंजन
मिलेंगे दो इंजन विकल्प
फॉक्सवैगन की आगामी सेडान कार MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 113PS की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
इसके अलावा इस कार में 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भी निवेश करेगी फॉक्सवैगन
हाल ही में कंपनी ने 1,352 करोड़ रुपये निवेश करने के योजनाओं की घोषणा की है। इसमें से ऑटोमेकर लगभग 757 करोड़ रुपये मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उसके डिजिटलीकरण के लिए निवेश करेगी।
कंपनी की मानें तो वह अपनी सभी साइटों को भी इलेक्ट्रिक करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
फॉक्सवैगन ने कहा कि उसकी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रुसेल्स फैक्ट्री से नई ऑडी Q8 E-ट्रॉन और इलेक्ट्रिक R8 का प्रोडक्शन होगा, जिसे 2026 तक लॉन्च किया जायेगा।