इसी साल आएंगी ये हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स, 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होगी टॉप-स्पीड
भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग और बिक्री पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ रही है। विशेष रूप से कम गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरे भारत में धूम मचा रहे हैं। ऐसे में कई स्टार्टअप भी अपने आकर्षक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च कर रहे हैं। देश में हाई-परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक की भी मांग है। आज हम आपके लिए ऐसी ही तीन बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
अल्ट्रावायलेट F77
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव TVS मोटर कंपनी द्वारा समर्थित एक EV स्टार्टअप है। यह कंपनी एक हाई-परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक विकसित कर रही है जिसे अल्ट्रावायलेट F77 नाम दिया गया है। बाइक फुली फेयर लुक के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें ऑल LED सेटअप और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बता दें कि यह 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और मात्र 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
एमफ्लक्स वन
एमफ्लक्स कंपनी इस साल के अंत में अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक लॉन्च करेगी। यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्टी डिजाइन और एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी जिसे एक लिक्विड-कूल्ड AC इंडक्शन मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी का दावा है कि एमफ्लक्स वन एक बार चार्ज करने पर 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 200 किमी की रेंज और साथ ही, तीन सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी।
हॉप ऑक्सो
हॉप इलेक्ट्रिक के इस साल के अंत में अपनी पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक हॉप ऑक्सो लॉन्च कर सकती है। यह एमफ्लक्स वन और अल्ट्रावायलेट F77 की तुलना में अधिक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। साथ ही यह बाइक मात्र 10 सेकेंड में 0 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस जानकारी
देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर है। इसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो एक नजर में यह मॉडल बजाज एवेंजर के थोड़े अपडेटेड वर्जन के जैसा दिखता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी की मानें तो यह इतनी पॉवरफुल है कि बाइक को हर तरह के रोड पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने में मदद करेगी।