वोल्वो 2030 तक अपनी सभी कारों को कर देगी इलेक्ट्रिक, केवल ऑनलाइन होगी बिक्री
क्या है खबर?
चीनी स्वामित्व वाली स्वीडिश ब्रांड वोल्वो ने अपनी कारों को इलेक्ट्रिक करने की घोषणा कर दी है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार वोल्वो की सभी कारें साल 2030 तक इलेक्ट्रिक हो जाएंगी।
इसका मतलब कंपनी आने वाले समय में केवल इलेक्ट्रिक कारों की ही बिक्री करेगी। कंपनी ने यह भी बताया कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री केवल ऑनलाइन माध्यम से करेगी।
बता दें कि जल्द ही वोल्वो अपने दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश करने वाली है।
बयान
कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी जगह बनाने पर दे रही ध्यान
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हाकन सैमुएलसन का कहना है कि वोल्वो ने भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों और ऑनलाइन बिक्री पर निवेश करने का फैसला लिया है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी जगह बनाने पर ध्यान दे रही है।
बता दें कि वोल्वो ने यह घोषणा जगुआर द्वारा केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन और बिक्री करने की घोषणा करने के लगभग एक सप्ताह बाद की है।
जानकारी
2017 के बाद से बढ़ा दिया था इलेक्ट्रिक कारों में निवेश
वोल्वो ने 2017 के बाद से इलेक्ट्रिक कारों में निवेश बढ़ा दिया है।
सैमुएलसन का कहना है कि कंपनी वार्षिक राजस्व का लगभग 5 प्रतिशत अनुसंधान और विकास में लगाएगी और यह राशि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त होगी।
कंपनी ने पिछले साल 6,60,000 से अधिक कारें बेचीं थी।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल बाजार में बिक्री के लिए केवल कंपनी की एक इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर XC40 रीचार्ज ही उपलब्ध है।
योजना
2025 तक आधी कारें हो जाएंगी इलेक्ट्रिक
कंपनी को उम्मीद है कि 2025 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध उसकी आधी कारें इलेक्ट्रिक होंगी और आधी हाइब्रिड कारें होंगी।
बता दें कि कंपनी साल 2016 से वॉल्वो सब्सक्रिप्शन ऑफरिंग के तहत ऑनलाइन कारों की बिक्री कर रही है।
वोल्वो का कहना है कि कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिना किसी मोलभाव के ऑनलाइन कारों की बिक्री करेगी। हालांकि, सर्विस और डिलीवरी प्रक्रिया आदि के लिए डीलर्स उपलब्ध होंगे।
बयान
इलेक्ट्रिक कारों की ओर ग्राहक होंगे अधिक आकर्षित
सैमुएलसन से इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि कोई भी ग्राहक सिर्फ पेट्रोल कारों का ही उपयोग करना चाहेगा। कंपनी को भरोसा है कि इलेक्ट्रिक कारें ग्राहकों को अपनी ओर अधिक आकर्षित करेंगी।
वोल्वो अगले कुछ सालों में भारत समेत अन्य कई देशों में अनेक इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी में है, जिनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी।
अन्य कंपनियां
ये कंपनियां भी कर चुकीं ये घोषणा
वोल्वो से पहले पिछले महीने फोर्ड ने कहा था कि वह यूरोप में अपनी कारों को साल 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में बदल देगी।
इसके साथ ही लग्जरी कार निर्माता जगुआर भी 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट कर जाएगी।
इसके अलावा पिछले साल नवंबर में फॉक्सवैगन के स्वामित्व वाली बेंटले ने भी 2030 तक सभी वाहन इलेक्ट्रिक करने की घोषणा कर दी थी।