भारत में वोल्वो ने लॉन्च की नई S60, ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू
वोल्वो कार इंडिया ने नई S60 को लॉन्च कर दिया है। इसे मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने जनवरी में ही इसे बाजार में उतार दिया है। साथ ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। नई S60 की कीमत 45.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। हालांकि, यह कीमत ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सीमित यूनिट्स के लिए लागू होंगी। 21 फरवरी तक बुक होने वाली कारों की डिलीवरी मार्च में शुरू कर दी जाएगी।
सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से है नई S60- MD
कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ऑनलाइन माध्यम से इसकी बुकिंग ले रही है। वोल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) चार्ल्स फ्रम्प का कहना है कि कंपनी ने अपने सेफ्टी इनोवेशन्स के माध्यम से 10 लाख से अधिक लोगों की जान बचाई है। अब आने वाली नई S60 सेडान सबसे सुरक्षित सेडान कारों में से एक है और यह इससे भी अधिक लोगों की जान बचाने में मदद करने के लिए तैयार है।
SPA प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
नई वोल्वो S60 को कंपनी के SPA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी डिजाइन लगभग वोल्वो S90 के समान ही है। इस कार में C शेप की टेल लैम्प लगाई गई हैं। इसके साथ ही नई वोल्वो S60 में LED डे टाइम रनिंग हेडलाइट्स के साथ-साथ 19 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसे कंपनी ने पांच कलर वेरिएंट्स क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ओनेक्स ब्लैक, मेपल ब्राउन, डेनिम ब्लू और फ्यूजन रेड में लॉन्च किया गया है।
कई सुविधाओं से लैस होगा केबिन
केबिन में सनरूफ, हरमन कर्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। इसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस डिजाइन करते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए वोल्वो की नई S60 कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगाए गए हैं। इसे Euro NCAP सेफ्टी टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
कई शानदार फीचर्स के अलावा वोल्वो की इस आने वाली नई सेडान कार में दमदार इंजन भी लगा है। यह सिंगल इंजन ऑप्शन में लॉन्च हुई है। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 190bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 300Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसका इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस है।
बुक करने के लिए देने होंगे कितने पैसे?
जानकारी के लिए बता दें कि इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज C क्लास, BMW 3 सीरीज और ऑडी A4 फेसलिफ्ट से है। अभी इच्छुक ग्राहक एक लाख रुपये टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।