छह एयरबैग के साथ आएंगी किआ सॉनेट और सेल्टोस SUV, नए रंग में होंगी लॉन्च
किआ इंडिया ने इसी हफ्ते अपनी नई कैरेंस को लॉन्च कर कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में प्रवेश किया है। खबर है कि अब कंपनी सेल्टोस और सॉनेट SUV को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इन दोनों मॉडलों को छह एयरबैग के साथ पेश करने वाली है। इस अपडेट के साथ ये दोनों मॉडल भारत के ऐसे वाहन बन जाएंगे, जो सरकार की 8 सीटों वाली सभी कारों में छह एयरबैग जरूरी करने की योजना का पालन करेंगे।
क्या है नया नियम?
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक नए सुरक्षा नियम की जानकारी दी थी, जिसमें आठ सीटर गाड़ियों में कम से कम छह एयरबैग लगाना जरूरी हो जाएगा। यह नियम इस साल के अक्टूबर महीने से लागू हो सकता है। नए नियम के तहत आगे और पीछे दोनों कम्पार्टमेंट में बैठे लोगों के लिए फ्रंटल और लेटरल टक्करों के प्रभाव को कम करने के लिए M1 वाहन श्रेणी में चार अतिरिक्त एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे।
दोनों कारों में किये जाएंगे ये बदलाव
भारतीय बाजार में दोनों SUV को एक नए ब्लू कलर स्कीम विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। यह वही इम्पीरियल ब्लू शेड होगा जो हाल ही में लॉन्च किए गए कैरेंस MPV में उपलब्ध है। इसके अलावा, नई किआ सेल्टोस के मिड-लेवल HTK प्लस ट्रिम में डीजल इंजन के साथ आटोमेटिक IMT गियरबॉक्स मिलेगा। फिलहाल यह सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। दोनों SUV में डिजाइन और फीचर में कोई भी अपग्रेड किए जाने की संभावना नहीं है।
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
बता दें कि किआ सेल्टोस 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, किआ सॉनेट में 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117bhp की पावर और 172 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टार्क देता है।
क्या है इनकी कीमत?
किआ सॉनेट के बेस मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है। इसका टॉप मॉडल 13.55 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो किगर और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होता है। भारत में किआ सेल्टोस की शुरूआती कीमत 9.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्स-लाइन DCT पेट्रोल मॉडल की कीमत 20.46 लाख रुपये हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।