खूब पसंद की जा रही इलेक्ट्रिक गाड़ियां, नौ प्रमुख शहरों में बढ़े ढाई गुना चार्जिंग स्टेशन
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की मांग तेजी से बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश के नौ बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टशनों की संख्या पिछले चार महीनों में ढाई गुना तक बढ़ चुकी है। ऊर्जा मंत्रालय मंत्रालय द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत नौ प्रमुख शहरों में EV चार्जिंग स्टशनों की संख्या बीते चार महीनों में तेजी से बढ़ी है। आइए इस बारे में जानते हैं।
देश में बढ़ाई जा रही है चार्जिंग स्टशनों की संख्या
इलेक्ट्रिक वाहनों के भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद EV चार्जिंग स्टशनों का तेजी से विस्तार हो रहा है। वर्तमान में, भारत में कुल 1,640 चालू सार्वजनिक EV चार्जर हैं। जिनमें से नौ शहर- सूरत, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में लगभग 940 स्टेशन हैं। सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए सरकार ने निजी और सार्वजनिक एजेंसियों- BEE, EESL, PGCIL, NTPC आदि को शामिल किया है।
ऊर्जा मंत्रालय ने दिया है यह बयान
ऊर्जा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "उपभोक्ताओं का विश्वास हासिल करने के लिए सुविधाजनक चार्जिंग नेटवर्क ग्रिड विकसित करने के लिए कई निजी संगठन भी EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आगे आए हैं।" यहीं वजह है कि देश में तेजी से चार्जिंग स्टशनों की संख्या बढ़ी है। इन नौ शहरों में पिछले चार महीनों में 678 सार्वजनिक EV चार्जिंग स्टेशनों की अतिरिक्त स्थापना की गई है, जो पहले की संख्या का लगभग ढाई गुना ज्यादा है।
तेल कंपनियां लगाएंगी 22,000 चार्जिंग स्टेशन
कई तेल कंपनियों ने भी देश भर के प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 22,000 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा कर चुकी हैं। 22,000 EV चार्जिंग स्टेशनों में से 10,000 IOCL द्वारा स्थापित किए जाएंगे, 7,000 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा स्थापित किए जाएंगे और बचे 5,000 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा स्थापित किए जाएंगे। वहीं, IOCL ने देश में 439 ,BPCL ने 52 और HPCL ने 382 चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अपोलो टायर्स के अलावा टाटा पावर पीछे साल जुलाई में टाटा पावर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ उसके पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी। इसके महज तीन महीनों में कंपनी ने 1,000 स्टेशन लगा दिए। टाटा का पहला EV चार्जर मुंबई में लगाया गया था और अब ये लगभग 180 शहरों के बाजारों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद हैं।