Page Loader
मारुति सुजुकी XL6 पर आधारित नई MPV लाएगी टोयोटा, जानिए क्या होंगे फीचर्स  
मारुति सुजुकी XL6 पर आधारित नई MPV लाएगी टोयोटा (तस्वीर: मारुति)

मारुति सुजुकी XL6 पर आधारित नई MPV लाएगी टोयोटा, जानिए क्या होंगे फीचर्स  

लेखन अविनाश
Nov 26, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में एक नई MPV लॉन्च करने की योजना बना रही है। अभी कुछ महीने पहले ही कंपनी ने मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित रुमियन MPV लॉन्च की है। अनुमान है कि अब कंपनी मारुति XL6 पर आधारित एक प्रीमियम लुक वाली MPV लॉन्च कर सकती है, जो फीचर्स के मामले में XL6 के समान होगी। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कार

मारुति XL6 पर आधारित गाड़ी क्यों लाएगी कंपनी?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टोयोटा-मारुति कई साल से साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां भारत में कई रिबैज गाड़ियों की बिक्री करती हैं, जो लुक और फीचर में तो एक दूसरे के समान होती हैं, लेकिन इनकी बिक्री अपने-अपने ब्रांड के तहत करती हैं। टोयोटा देश में सबसे अधिक MPVs की बिक्री करती है। ऐसे में खबरें हैं कि कंपनी XL6 पर आधारित गाड़ी उतार सकती है।

लुक

मारुति सुजुकी XL6 के समान होगा आगामी MPV का लुक 

आगामी टोयोटा MPV का डिजाइन मारुति सुजुकी XL6 के समान होने की उम्मीद है। इस गाड़ी में बड़े फ्रंट ग्रिल दिए जा सकते हैं, जिसमें टोयोटा का लोगो होगा। इसके अलावा गाड़ी में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नई LED लाइटिंग और डे टाइम रनिंग लाइट्स की पेशकश की जा सकती है। इस गाड़ी की लंबाई 4445mm, चौड़ाई 1775mm, ऊंचाई 1755mm और व्हीलबेस 2740mm हो सकता है। साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।

इंजन

ऐसा हो सकता है गाड़ी का इंजन 

मारुति ने अपनी XL6 कार में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। दोनों ही गाड़ियों के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है। टोयोटा भी इसी इंजन का इस्तेमाल अपने आगामी मॉडल में कर सकती है। इसके अलावा टोयोटा अपनी गाड़ी में हाइब्रिड इंजन की भी पेशकश कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

फीचर्स

गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स 

इस गाड़ी में प्रीमियम 7-सीटर केबिन मिलेगी, जिसमें मौजूदा रुमियन MPV से अधिक फीचर्स और स्पेस मिलने की उम्मीद है। इस गाड़ी में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, 50:50 स्प्लिट सीट्स और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गाड़ी में कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और ABS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

जानकारी

क्या होगी इस MPV की कीमत? 

भारतीय बाजार में टोयोटा के आगामी MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

टोयोटा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ऐसी एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी लाने की तैयारी कर रही है, जो EV उद्योग में बेहतर कदम हो सकता है। ये बैटरियां बहुत हल्की, अधिक किफायती और उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाली होंगी। साथ ही कंपनी की ओर से इन-हाउस विकसित की जा रही ये बैटरियां एक बार चार्ज करने पर 1,200 किलोमीटर तक की रेंज देने की उम्मीद है। इन बैटरियों वाले वाहनों को चार्ज करने में लगने वाला समय भी कम होगा।