कार केयर टिप्स: कैसे पता लगाएं गाड़ी की बैटरी में आ गई खराबी?
क्या है खबर?
कार को चलाने के लिए जितना जरूरी पेट्रोल-डीजल होता है, उतना ही महत्त्व बैटरी भी रखती है। गाड़ी को चालू करने से लेकर अन्य कई फीचर्स का काम इसी पर निर्भर होते हैं।
इसमें कोई खराबी आ जाए तो सफर के दौरान बड़ी दिक्कत आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आपकी गाड़ी की बैटरी सही स्थिति में रहे।
बैटरी में खराबी आने पर कार कई संकेत देने लगती है, जिन्हें पहचान कर आप इसकी मरम्मत करवा सकते हैं।
स्टार्ट में परेशानी
कार को स्टार्ट करने में आने लगती है परेशानी
कार स्टार्ट करने के लिए चाबी घुमाते समय कोई प्रतिक्रिया नहीं होने और डैशबोर्ड पर कोई लाइट नहीं जलना खराब बैटरी की तरफ इशारा करता है।
स्टार्ट करते समय स्टार्टर मोटर के सामान्य से धीमी गति से क्रैंक करना और गाड़ी को चालू होने में ज्यादा समय लग रहा है तो मैकेनिक से बैटरी की जांच करना जरूरी है।
कार स्टार्ट करते समय तेज शोर या अजीब तरह की आवाज आ रही है तो बैटरी चेक कराना ठीक रहता है।
कम रोशनी
हेडलाइट देने लगती है कम रोशनी
लेटेस्ट कार में बैटरी या चार्जिंग सिस्टम अलर्ट लाइट का फीचर मिलता है। अगर यह जल रहा है तो इसकी अनदेखी ना करें, यह संकेत है कि इसे बदलने का समय आ गया है।
साथ ही गाड़ी की हेडलाइट और एक्सेसरीज का कम रोशनी देना और हॉर्न ठीक से नहीं बज रहा तो समझ जाएं कि बैटरी में खराबी है।
इसके अलावा, बैटरी में दरार या रिसाव होने पर परेशानी से बचने के लिए इसे तुरंत बदलवा देना चाहिए।