Page Loader
कार केयर टिप्स: कार के सस्पेंशन को रखना है ठीक तो रखें इन बातों का ध्यान 
सस्पेंशन को बेहतर रखने के लिए कभी भी कार को ओवरलोडिंग कर ना चलाएं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कार केयर टिप्स: कार के सस्पेंशन को रखना है ठीक तो रखें इन बातों का ध्यान 

Sep 16, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

कार का सस्पेंशन आरामदायक सफर का अहसास देता है, लेकिन यह खराब हो जाए तो सफर पीड़ादायक हो जाता है। खराब सस्पेंशन के कारण ड्राइविंग के दौरान कार के अंदर बैठे यात्रियों को झटके महसूस होते हैं। खराब सड़कों पर कार चलाने और कार मालिक की कुछ गलतियों के कारण सस्पेंशन बिगड़ सकता है और यह आप पर बड़े खर्चे का बोझ डाल सकता है। कुछ तरीके अपनाकर आप कार के सस्पेंशन को लंबे समय तक फिट रख सकते हैं।

खराब सड़क 

खराब सड़कों पर कार चलाने से करें परहेज 

गाड़ी के सस्पेंशन को बिगाड़ने में खराब सड़कें सबसे बड़ी जिम्मेदार होती हैं। ऐसी सड़क पर कार चलाने से बचना चाहिए। आपको पहले से गड्‌ढों से भरी सड़कों की जानकारी हैं तो उस पर ड्राइव करने से परहेज करें। इससे सस्पेंशन में टूट-फूट हो सकती है। आप क्षमता से ज्यादा वजन रखकर ओवरलोडिंग कर कार चलाते हैं तो इससे भी सस्पेंशन में बड़ा नुकसान होता है। सस्पेंशन खराब होने के बाद सामान्य सड़क पर भी कार झटके देने लगती है।

ओवर ब्रेकिंग 

कार में बार-बार तेजी से ना लगाएं ब्रेक 

कार चलाने के दौरान तेज ब्रेक लगाने से भी सस्पेंशन पर असर पड़ता है। तेज ब्रेक लगाने के कारण कार अचानक से रुकती है, जिससे सारा वजन आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है। बेवजह बार-बार ऐसा करने पर कार का सस्पेंशन कमजोर हो जाता है। कारों में भारी एक्सेसरीज लगाने से बचना चाहिए। इससे कार का वजन बढ़ जाता है और सस्पेंशन जल्द खराब हाे जाता है। सस्पेंशन में खराबी से स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन होने लगता है।