त्योहारी सीजन में बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, रहेगा फायदेमंद
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन खरीदने के लिए लोग त्योहारी सीजन को सबसे अच्छा अवसर मानते हैं।
मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान वाहन खरीदना शुभ तो होता ही है साथ ही इससे त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाती है।
इस दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियां भी फेस्टिव ऑफर की पेशकश करती हैं, लेकिन इनमें से सही विकल्प का चयन करना ग्राहकों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है।
आइये जानते हैं कि किस तरह से आप त्योहारी सीजन में मोटरसाइकिल खरीद को फायदेमंद बना सकते हैं।
चयन
सबसे पहले करें अपने पसंदीदा मॉडल का चयन
त्योहारी सीजन में नई बाइक घर लाने की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके लिए अपना बजट तय करें।
इससे आप उसी कीमत में आने वाले मॉडल्स पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे और किसी उलझन में नहीं फंसेंगे।
इसके बाद, आप अपनी पसंद और उपयोग के आधार पर मॉडल्स पर विचार करें कि आप एक नियमित सवारी, क्रूजर, नेकेड स्ट्रीटफाइटर या एक एडवेंचर टूटर में से कौन-सी खरीदना चाहते हैं।
तुलना
ऑफर्स की करें तुलना
बाइक की ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद के लिए पूरी जानकारी जुटाना जरूरी है। त्योहारी ऑफर के लिए बाइक निर्माताओं के साथ बाइक बेचने वाली प्रतिष्ठित वेबसाइट्स पर जाकर इनकी तुलना करें।
इस दौरान डीलरशिप स्तर पर क्या ऑफर और छूट दी जा रही है, यह जांचने के लिए कुछ शोरूम में भी जाना ठीक रहता है।
इसके अलावा, कई डीलर जीरो डाउन पेमेंट के साथ कम ब्याज दर के साथ EMI पर बाइक खरीद की पेशकश करते हैं।