
भारतीय बाजार में बढ़ सकती है पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री, टोयोटा ने कही यह बात
क्या है खबर?
जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की मानें तो इस साल की तरह अगले साल भी देश में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी और इसमें सबसे अधिक बिक्री SUV सेगमेंट की गाड़ियों की होगी।
इसके अलावा मिड सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, छोटी कारों की बिक्री चिंता का विषय बनी रह सकती है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ये यह जानकारी दी है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
बयान
इस बारे में विक्रम गुलाटी ने क्या कहा?
इस बारे में जानकारी देते हुए गुलाटी ने PTI से कहा, "मुझे लगता है कि ऑटोमोबाइल बाजार बढ़ रहा है और यह बहुत स्वस्थ तरीके से बढ़ता रहेगा। हम उस स्थिति से काफी आगे हैं, जहां लोग कह रहे थे कि गाड़ियों की मांग कम है। हमने उससे कहीं आगे बढ़कर वाहनों का उत्पाद किया है और त्योहारी सीजन में भी बिक्री में उछाल हुआ है।"
बता दें, त्योहारी सीजन सभी वाहन कंपनियों ने जबरदस्त गाड़ियों की बिक्री की है।
बिक्री
इस साल कुल इतनी बिक्री का है अनुमान
जानकारी के अनुसार, साल 2023 में भारत में पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री 40 लाख यूनिट्स से अधिक होगी। साल 2022 में पैसेंजर गाड़ियों की कुल 37.93 लाख यूनिट्स की हुई थी। 2021 में यह आंकड़ा 30.82 लाख यूनिट्स का था।
टोयोटा ने इस साल बिक्री में रिकॉर्ड दर्ज किया है। कंपनी इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 1.92 लाख गाड़ियों की बिक्री की है। इससे पहले साल 2012 में सबसे अधिक 1.72 लाख गाड़ियों की बिक्री की थी।
SUVs
सबसे अधिक होगी SUVs की बिक्री
गुलाटी की मानें तो इस साल की तरह SUVs की मांग अगले साल भी जारी रहेगा और ग्राहक भी बेहतर सुविधाओं और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करने को तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा, "प्रदर्शन और फीचर्स के मामले में मुझे लगता है कि ग्राहक इससे समझौता नहीं करेंगे। यहां तक कि ग्राहक SUV सेगमेंट में भी मिड-साइज से कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट से बड़ी SUVs सेगमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं।"
इलेक्ट्रिक वाहन
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्या है कंपनी की योजना?
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की टोयोटा की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम भारतीय बाजार की स्थिति का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य वास्तविक उद्देश्य को देखना है कि हम ईंधन का उपयोग कम करना और तेजी से डीकार्बोनाइजेशन के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों ला रहे हैं। इस दिशा में कंपनी सभी विकल्पों का पता लगाना जारी रखेगी, जो बुनियादी ढांचे की तैयारी और भारतीय स्थिति के लिए सबसे जरूरी है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत में तीसरा कार निर्माण प्लांट बनाने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लांट की शुरुआती क्षमता सालाना 80,000 से 1.2 लाख यूनिट के उत्पादन की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2 लाख यूनिट तक पहुंचाया जा सकेगा।
कंपनी ने दशक के अंत तक अपनी वाहन उत्पादन क्षमता को प्रति वर्ष 5 लाख यूनिट करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में कंपनी हर साल 4 लाख गाड़ियां बनाती है।