दिसंबर में देश में धूम मचाने आएंगी रॉयल एनफील्ड हंटर 450 सहित ये बाइक्स, जानिए खासियत
देश में अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। भारतीय बाजार में बाइक्स की मांग तेज है और ग्राहक इन्हे पसंद भी कर रहे हैं। अगर आप भी कोई दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए दिसंबर, 2023 में देश में लॉन्च होने वाली कुछ अपकमिंग बाइक्स की जानकारी लेकर लाए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
येज्दी रोडकिंग: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
दोपहिया वाहन कंपनी येज्दी अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई येज्दी रोडकिंग बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। 80 के दशक में यह देश में उपलब्ध एक दमदार बाइक थी, जिसे लोग खूब पसंद करते थे। अब कंपनी इस बाइक को देश में फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें 246cc का इंजन मिलेगा, जो 5,000rpm पर 16hp की पावर और 4,250rpm पर 24Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था।
रॉयल एनफील्ड हंटर 450: अनुमानित कीमत 2.6 लाख रुपये
अगले महीने रॉयल एनफील्ड अपनी हंटर 450 बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को नए और हल्के आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, जिसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जैसी कई समानताएं मिलने की उम्मीद हैं। इसमें नया 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इस पावरट्रेन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
बेनेली 752 S: अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये
बेनेली अपनी नेकेड स्पोर्ट्स बाइक बेनेली 752 S को भी अगले महीने लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस बाइक को ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इस बाइक में 750cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8500rpm पर 75hp की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
यामाहा R3: अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये
यामाहा अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक यामाहा YZF-R3 को भी अगले महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें नए पेंट वर्क, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स और स्प्लिट-स्टाइल सीटों के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिए जा सकते हैं। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 10,750rpm पर 40.4hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
होंडा CL500 स्क्रैम्ब्लर: अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये
होंडा अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी CL500 बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह बाइक रिबेल 500 (CMX500) मॉडल पर आधारित है और CL500 का लुक 1960 और 1970 में लॉन्च हुई स्टैंडर्ड CLs बाइक्स के समान है। बाइक में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, इंजन मिल सकता है, जो 46hp की अधिकतम पावर और 43.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक का वजन लगभग 168 किलोग्राम है और इसमें 11-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा।