हुंडई क्रेटा से टाटा पंच तक, पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा खरीदी गईं ये SUVs
ऑटोमोबाइल निर्माताओं को लिए भारत मुख्य बाजार बन चुका है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियां खरीदी जाती हैं। कार कंपनियां सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से अपनी बिक्री के आंकड़े भी पेश करती हैं। कार सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों द्वारा SUVs को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV बाजार में धमाल मचा रही हैं। आज हम आपके लिए पिछले 6 महीनों में खरीदी गई टॉप SUVs की जानकारी लाए हैं।
टाटा नेक्सन: कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन लंबे समय से SUV सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। पिछले 6 महीनों में SUV सेगमेंट में यह ग्राहकों की पहली पसंद रही। इस कॉम्पैक्ट साइज SUV की पहली छमाही में 87,501 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी दौरान 82,777 यूनिट्स रही थी। इस समय टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम चल रहा है और इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई क्रेटा: कीमत कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा को साल की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की सूची में दूसरा स्थान मिला है। पिछले 6 महीनों में दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी SUV क्रेटा की 82,566 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल पहली छमाही में बेची गई 67,421 यूनिट्स की तुलना में अधिक है। इस गाड़ी में LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील मिलते हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारत में खूब पसंद की जाती हैं। इस साल की पहली छमाही की बिक्री में SUV सेगमेंट में कंपनी की ब्रेजा को तीसरा स्थान मिला है। जनवरी, 2023 से लेकर जून, 2023 तक ब्रेजा की 82,185 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो साल 2022 इसी दौरान बेची गई 57,822 यूनिट्स से अधिक हैं। यह एक 5-सीटर गाड़ी है और इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह गाड़ी पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में आती है।
टाटा पंच: कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू
SUVs की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट गाड़ी टाटा पंच को चौथा स्थान मिला है। पिछले 6 महीनों में कंपनी ने इस गाड़ी की 67,117 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी दौरान बेची गई 60,932 यूनिट्स की तुलना में अधिक है। पंच में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।
हुंडई वेन्यू कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू
बिक्री के मामले में हुंडई वेन्यू को पांचवां स्थान मिला है। 2023 में इसकी कुल 62,920 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 2022 में पहली छमाही में इस गाड़ी की 57,822 यूनिट्स खरीदी गई थी। इस गाड़ी में डार्क क्रोम्ड रेडिएटर ग्रिल, 15 इंच के स्टील व्हील, बॉडी कलर्ड बंपर, स्लीक हेडलैंप और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (81.8hp/113.8Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118.3hp/172Nm) इंजन का विकल्प मिलता है।