Page Loader
टोयाेटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर खरीदने से पहले जान लें कितना है इसका वेटिंग पीरियड 
टोयाेटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लिए इस महीने वेटिंग पीरियड 70 सप्ताह तक है (तस्वीर: टोयोटा)

टोयाेटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर खरीदने से पहले जान लें कितना है इसका वेटिंग पीरियड 

Oct 11, 2023
03:42 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर के लिए अक्टूबर में वेटिंग पीरियड का खुलासा हो गया है। इस गाड़ी के CNG वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा 70 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी तुलना में माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (नियो ड्राइव) वर्जन के लिए क्रमशः 30 सप्ताह और 48 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है। इस गाड़ी के लिए जून, अगस्त और सितंबर में औसतन वेटिंग पीरियड क्रमश: 78 सप्ताह, 43 सप्ताह और 65 सप्ताह तक था।

खासियत 

इन फीचर्स के साथ आती है अर्बन क्रूजर हाईराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ फ्रंट ग्रिल और लोअर-पोजिशन LED हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs भी दिए गए हैं। इसके केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इस हाइब्रिड कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप, पडल लैंप, रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है।

कीमत 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की शुरुआती कीमत: 10.86 लाख रुपये

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और CNG का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक या ECVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी 4 वेरिएंट- E, S, G और V में उपलब्ध है। टोयोटा ने अप्रैल में वेटिंग पीरियड 2.5 साल से ऊपर पहुंचने के कारण इसकी बुकिंग बंद कर दी थी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।