टोयोटा और हुंडई की बिक्री कैसी रही? जानिये सितंबर की सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में मौजूद दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां टोयोटा और हुंडई ने सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। बीते महीने दोनों कंपनियों ने अब तक की अपनी-अपनी सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।
सालाना आधार पर टोयोटा को बिक्री में 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है, वहीं हुंडई कंपनी की बिक्री में 13.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
आइये सितंबर महीने की इनकी पूरी रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
#1
पिछले महीने कैसी रही टोयोटा की बिक्री?
पिछले महीने भारतीय बाजार में टोयोटा ने कुल 23,590 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल सितंबर में कंपनी द्वारा बेची गई 15,378 यूनिट्स से अधिक है। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
बता दें कि कंपनी ने भारतीय में करीब 22,168 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं लगभग 1,422 यूनिट्स का निर्यात किया है। निर्यात में मामले में भी कंपनी को फायदा हुआ है।
निर्यात
मासिक आधार पर भी कंपनी को हुआ है फायदा
मासिक आधार पर भी कंपनी को बिक्री में बढ़त मिली है। इसी साल अगस्त में टोयोटा ने देश में 22,910 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो एक साल पहले इसी दौरान बेची गई 14,959 यूनिट्स की तुलना में करीब 48 प्रतिशत अधिक थी।
अगस्त में टोयोटा ने घरेलू बाजार में 20,970 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि 1,940 यूनिट का निर्यात किया था।
इस तरह मासिक आधार पर कंपनी को करीब 5.9 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
#2
हुंडई मोटर कंपनी को भी हुआ है फायदा
हुंडई मोटर कंपनी ने सितंबर महीने में कुल 71,641 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गई 63,271 यूनिट्स की तुलना में करीब 13.35 प्रतिशत अधिक है।
इस दौरान कार निर्माता ने घरेलू बाजार में 54,241 यूनिट की बिक्री की है, वहीं लगभग 17,400 यूनिट्स को निर्यात किया है।
बता दें कि निर्यात के मामले में हुंडई कंपनी को करीब 28.87 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
बिक्री
मासिक आधार पर कैसी रही हुंडई की बिक्री?
मासिक आधार पर हुंडई की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
इसी साल अगस्त में कंपनी ने कुल 71,435 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 62,220 यूनिट्स अधिक थी। इस तरह अगस्त में कंपनी को सालाना आधार पर 14.81 प्रतिशत का फायदा हुआ था।
बता दें कि अगस्त महीने में कार निर्माता ने घरेलू बाजार में 53,830 यूनिट की बिक्री की थी और करीब 8,834 यूनिट्स को निर्यात किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वर्तमान में भारतीय बाजार में हुंडई की 9 गाड़ियां- हुंडई क्रेटा, अल्कजार, वेन्यू, वरना, औरा, हुंडई एक्सटर, ग्रैंड i10, हुंडई i20 और हुंडई आयोनिक-5 बिक्री के लिए उपलब्ध है।
दूसरी तरफ जापान की कार कंपनी टोयोटा देश में करीब 6 गाड़ियों अर्बन क्रूजर हाईराइडर, फॉर्च्यूनर, वेलफायर, ग्लैंजा, इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की बिक्री करती है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी बिक्री के लिए उतार सकती है।