किआ कैरेंस बनाम मारुति सुजुकी इन्विक्टो: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स वैश्विक बाजारों में जल्द ही अपनी किआ कार्निवल MPV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने इस मॉडल को इसी साल ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था। अब इस गाड़ी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
देश में यह गाड़ी हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी इनविक्टो से मुकाबला करेगी।
आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे।
लुक
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
मारुति सुजुकी इनविक्टो का फ्रंट लुक काफी हद तक कंपनी की ग्रैंड विटारा SUV के समान है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम के साथ हेक्सागनल ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं।
आगामी किआ कार्निवल के लुक को अपडेट किया गया है। यह गाड़ी हाल ही में सामने आई किआ EV4 से मिलती-जुलती है। इसमें मस्कुलर बोनट, नया ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे।
इंजन
किस गाड़ी का इंजन है दमदार?
ऑटो एक्सपो में किआ कार्निवल को 3.5-लीटर V6 इंजन के साथ पेश किया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल कार्निवल में भी कर सकती है। यह इंजन अधिकतम 290hp की पावर और 355Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो को 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 183hp की पावर और 1250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई किआ कार्निवल में 9 सीटों वाला बड़ा केबिन मिल सकता है, जिसमें एक एयर प्यूरिफायर, रियर-सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डुअल-पैन सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
मारुति सुजुकी इनविक्टो में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा 7-सीटर केबिन मिलता है। इस MPV के बीच वाली पंक्ति के लिए सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
नई किआ कार्निवल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत करीब 30 या 32 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
लेटेस्ट कार नई मारुति सुजुकी इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
कार्निवल भले ही एक दमदार गाड़ी होगी, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट मारुति सुजुकी इनविक्टो को जाता है।
पोल