Page Loader
किआ अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 3 गाड़ियां, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि 
किआ 2024 में 3 नई गाड़ियां भारत में लॉन्च करेगी (तस्वीर: एक्स/@FeldmanKia)

किआ अगले साल भारत में लॉन्च करेगी 3 गाड़ियां, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि 

Oct 30, 2023
08:50 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अगले साल भारतीय बाजार में 3 गाड़ियां लॉन्च करेगी। शुरुआत फेसलिफ्टेड किआ सोनेट से होगी और इसके बाद, 2 और नई गाड़ियां पेश होंगी। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO ताए-जिन पार्क ने इसकी पुष्टि की है। पिछले 5 सालों में कुल बिक्री में SUVs बढ़ती बाजार हिस्सेदारी (24 से बढ़कर 43 प्रतिशत) को देखते हुए कंपनी का अगले 3-4 सालों में SUV रेंज को मजबूत करने का लक्ष्य है।

बयान 

कंपनी प्रमुख ने कहा- SUV सेगमेंट पर पूरा ध्यान 

किआ के CEO ताए-जिन पार्क ने कहा, "उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में कुल बिक्री में SUV का योगदान 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।" उन्होंने जोर देकर कहा है कि किआ की सेडान सेगमेंट में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि SUV ही बाजार में पकड़ बनाने का प्रमुख कारक है। उन्होंने बताया कि अगले साल स्थानीय रूप से निर्मित RV सहित 3 नए उत्पाद लॉन्च करने की योजना है।

इलेक्ट्रिक कार 

इलेक्ट्रिक मॉडल भी लाएगी कंपनी 

कंपनी प्रमुख का मानना है कि ICE वाहन अगले 10-15 सालों तक इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ रहेंगे। ऐसे में दोनों तरह के वाहन उतारेगी। 2024 में चौथी जनरेशन की कार्निवल भी लॉन्च होगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में किआ EV9 और एक स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक RV भी पाइपलाइन में है। इसके साथ ही AY कोडनेम वाली एक कॉम्पैक्ट SUV भी यहां उतारने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसे ICE और EV वर्जन में पेश किया जाएगा।