देश में 7-सीटर गाड़ियों की जबरदस्त मांग, पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा बिके ये मॉडल्स
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार कार निर्माताओं के लिए मुख्य बाजार बन चुका है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियां खरीदी जाती हैं। कार कंपनियां सेल्स रिपोर्ट के माध्यम से अपनी बिक्री के आंकड़े भी पेश करती हैं। पिछले कुछ सालों में देश में 7-सीटर गाड़ियों की बिक्री तेज हुई है। इस सेगमेंट में नई गाड़ियां भी लॉन्च हुई हैं। आज हम आपके लिए पिछले 6 महीनों में खरीदी गई टॉप 7-सीटर गाड़ियों की जानकारी लाए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
महिंद्रा बोलेरो: कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू
पिछले 6 महीनों में 7-सीटर सेगमेंट में महिंद्रा बोलेरो ग्राहकों की पहली पसंद रही। इस SUV की पहली छमाही में 53,812 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी दौरान 45,994 यूनिट्स रही थी। बोलेरो में 1.5-लीटर का m-हॉक, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 75hp की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक पावरफुल गाड़ी है और इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो: कीमत 13 लाख रुपये से शरू
महिंद्रा स्कॉर्पियो को साल की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर गाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान मिला है। पिछले 6 महीनों में कंपनी ने भारत में अपनी स्कॉर्पियो की 52,036 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल पहली छमाही में बेची गई 22,888 यूनिट्स की तुलना में अधिक है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक दिया गया है। गाड़ी में इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा: कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारत में खूब पसंद की जाती हैं। इस साल की पहली छमाही की बिक्री में 7-सीटर सेगमेंट में कंपनी की अर्टिगा को तीसरा स्थान मिला है। जनवरी, 2023 से लेकर जून, 2023 तक अर्टिगा की 49,732 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो साल 2022 इसी दौरान बेची गई 68,922 यूनिट्स से कम हैं। यह एक आरामदायक गाड़ी है और इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह गाड़ी पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प में आती है।
किआ कैरेंस: कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू
7-सीटर गाड़ियों की बिक्री में किआ मोटर्स की कैरेंस MPV को चौथा स्थान मिला है। पिछले 6 महीनों में कंपनी ने इस गाड़ी की 40,771 यूनिट्स की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी दौरान बेची गई 30,953 यूनिट्स की तुलना में अधिक है। इस गाड़ी में कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यह गाड़ी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
टोयोटा इनोवा: कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू
इस लिस्ट में पांचवा स्थान टोयोटा इनोवा को मिला है। 2023 में इसकी कुल 34,647 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 2022 में पहली छमाही में इस गाड़ी की 30,551 यूनिट्स खरीदी गई थीं। इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें डायरेक्ट शिफ्ट CVT गियरबॉक्स है। यह इंजन 174hp की पावर और 197Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही यह 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में भी आती है।